बनमनखी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं एवं छात्रों द्वारा बनमनखी जीएलएम काॅलेज गेट के सामने स्नातक प्रथम खंड परीक्षा दुबारा स्थगित करने के विरोध में बीएनएमयू प्रशासन के खिलाफ जम किया विरोध विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए गए ! बीएनएमयू प्रशासन होश में आओ, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बन्द करो, बीएनएमयू वीसी मुर्दाबाद आदि नारों से छात्रों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। नेतृत्व कर रहे नगर मंत्री मंगल कुमार ने कहा कि बीएनएमयू प्रशासन ने आरकेके काॅलेज के गलती के कारण 80 हजार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ किया है। लगातार दो बार परीक्षा स्थागित कर छात्रों के धैर्य का परीक्षा ले रहा है। वैसे भी बीएनएमयू का शैक्षणिक कलैण्डर फैल हो गया। अभाविप इसका कड़ा विरोध करता है।
इस मौके पर जानकीनगर विस्तार केन्द्र के नगर मंत्री अभिषेक आनन्द, निशा भारती, चंदना कुमारी, बिरेन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार, गौरव कुमार, अंकित कुमार, देवकान्त सिंह, सुनील कुमार ऋषिदेव, अखिलेश कुमार मंडल, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, डोमी दास, रजनीकांत कुमार, नन्द कुमार मेहता सहित छात्र एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। अनुभवी आँखे न्यूज़ के लिए गौरब गुप्ता की रिपोर्ट , केमरामेन विशाल गुप्ता

loading...