पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के मध्य विद्यालय तिनकोनमा में प्रधानाध्यापिका द्वारा मध्यान भोजन का चावल बेचने का आरोप ।

पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के मध्य विद्यालय तिनकोनमा में प्रधानाध्यापिका द्वारा मध्यान भोजन का चावल बेचने का आरोप ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद यादव के घर मे लगभग 40 किलो के चार बोरे चावल प्रधानाध्यापिका द्वारा रखा गया जब इसकी जानकारी अरविंद यादव को पता चला तो उसने ये बातें ग्रामीण को बताया ।ग्रामीण ने इसकी जानकारी दी।मौके पर पहुँचे तो वहाँ लगभग डेढ़ क्विंटल चावल पाया गया ।जिसकी जानकारी के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को फ़ोन के माध्यम से दी गयी लेकिन बात नही हो पाई।इस संदर्भ में ग्रामीण से बात करने पर पता चला कि मध्यान भोजन का चावल मध्य विद्यालय टिनकोनमा के प्रधानाध्यापिका उषा देवी द्वारा बेचने के लिए रखा गया था ,उन्होंने अरविंद यादव की पत्नी को बताया कि यह चावल अभी यहीं रहने दो जब विद्यालय में छुट्टी हो जाएगी तो यहां से हटा लिया जाएगा। लगभग सैकड़ो ग्रामीणों ने इस बात को लेकर पर अपनी अपनी प्रक्रिया दे रहे थे। इस मौके पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष ने बताया कि रात में इसकी जानकारी मुझे मिली है इसकी जांच की जा रही हे चावल कहां का है फिर कार्रवाई की जाएगी। यानी कि यदि कही जाए तो ग्रामीणों के द्वारा काफी आक्रोश इस बात को लेकर वह बार-बार कह रहे थे कि इस तरह की घटना बार बार होती है । प्रधानाध्यापिका ने इस संदर्भ में बताया कि उनके द्वारा इस तरह कोई कार्य नहीं की गई है।उन्हें फंसाया जा रहा है ।मामला जांच का विषय जांच के बाद भी कुछ भी कहा जा सकता है।

report by chanchal kumar

loading...