पूर्ववर्ती छात्र द्वारा विद्यालय में डिजिटल वर्ग की व्यवस्था

बनमनखी -अनुमंडल के जानकीनगर चोपड़ा बाजार स्थित गौरवशाली एवं ऐतिहासिक नीजी विद्यालय न्यू पब्लिक काॅन्वेंट में पूर्ववर्ती छात्र दुर्गानन्द झा द्वारा डिजिटल वर्ग व्यवस्था के लिए कम्प्यूटर एवं प्रोजेक्टर उपलब्ध कराये गये। दुर्गानन्द झा के पिता लखन झा द्वारा डिजिटल वर्ग का शुभारंभ फीता काटकर किया गया। प्रो. सूर्य नारायण चौधरी ने कहा कि बनमनखी अनुमंडल में यह पहला विद्यालय है, जहाँ डिजिटल वर्ग/ स्मार्ट क्लास प्रारंभ हो रहा है, इसलिए हम गर्व करते हैं। यह आधुनिक शिक्षा में मील का पत्थर साबित होगा। इसमें पूर्ववर्ती छात्र का सहयोग सराहनीय है। इस मौके पर एनपीसी के निदेशक प्रो. प्रेम जयसवाल, प्राचार्य मलय दास, शिक्षक किशोर दास, मनोज साह, सतीश कुमार, अक्षय कुमार बियाहुत, आरएसएस के दुर्गानन्द सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव यादव, अभाविप जिला संयोजक अभिषेक आनन्द, जितेन्द्र कुमार, ब्रजमोहन कुमार सहित विद्यालय परिवार मौजूद थे। रिपोर्ट-प्रफुल्ल सिंह

loading...