गया (बिहार) – गया में बढती अपराधिक घटनाओं के विरोध में आज आरजेडी ने गया बंद बुलाया है जिले में बढती हत्या,लूट,दुष्कर्म, चोरी-डकैती,अपहरण आदि घटनाओं के विरोध में आरजेडी के इस बंद का व्यापक असर नहीं देखने को मिल रहा है गया कीऔर ज्यादातर दुकानें खुली है हैं बंद का कोई असर नहीं देखकर यह माना जा रहा है की गया की जनता भी अपराधिक घटनाओं से उब चुकी है!
जिला प्रशासन अलर्ट पर-
आरजेडी के इस बंद को लेकर गया जिला प्रशासन अलर्ट पर है। जिला प्रशासन ने पहले ही आरजेडी को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी है इसके बावजूद इसके आरजेडी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं लेकिन सबसे दिलचस्प पहलू यह है की बंद को व्यवसायी वर्ग से भी समर्थन मिल रहा है। गया की जनता हालिया अपराधिक घटनाओं से उब चुकी है बंद के पहले गुरुवार शाम महागठबंधन के नेताओं ने मशाल जुलूस निकालकर गया की जनता से बंद में सहयोग मांगा था गया एसएसपी राजीव मिश्रा के मुताबिक बंद को लेकर पुलिस अलर्ट पर है शहर के हर प्रमुख चौक -चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...