बेतिया – गौनाहा(एसएनबी) गौनाहा प्रखण्ड के जमुनिया पंचायत के प्रेमनगर में वन विभाग के चेक पोस्ट के समीप विश्व बैंक की सहायता से नीर निर्मल जल योजना के अधीन 1,46,65,346 रुपये की लागत से तैयार

जलमीनार का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर शनिवार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा के कर कमलों द्वारा किया गया|कार्यक्रम की शुरुआत रधुवीर परियोजना उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जमुनियाँ के बच्चियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर की|वही स्थानीय मुखिया सुनील कुमार गढ़वाल को शौल देकर सम्मानित किये गये |माननीय मंत्री जी को स्थानीय मुखिया एवं जिला परिषद अध्यक्ष ने थरुहट की विश्व प्रसिद्ध घास एवं मूज की बनी डालियां भेट उपहार स्वरुप दी |अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि गठबंधन की सरकार चुनाव से पूर्व चाह रही हैं कि घर घर स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया जाये| इस क्रम में सरकार स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्प हैं |उन्होंने कहा कि खुले शौच से मुक्त पंचायत जमुनिया के प्रेमनगर में बनाई गई 60 हजार गैलन की क्षमता वाली पानी की जलमीनार का बोर 360 मीटर गहराई तक किया गया है।मुखिया सुनील कुमार गढ़वाल ने बताया कि जलमीनार से पानी की सप्लाई जमुनिया पंचायत के वार्ड न. 6,7, 8, और 9 के घर घर में शुद्ध पेयजल मुहैया करायी जाएंगी |अभी 310 परिवारों को रजीस्ट्रेशन कर पेयजल मुहैया करायी जा रही हैं। मंत्री ने यह भी कहा बताया कि जो रजिस्ट्रेशन शुल्क 225 रुपये लिये जा रहे हैं अब नहीं लिए जाएंगे |वही जिनसे ले लिए गए हैं उनकी राशि दो माह के अन्दर लौटा दी जाएगी |कार्यक्रम की अध्यक्षता वाल्मीकी नगर सांसद सतीश चंद्र दुबे ने किया।अपने सम्बोधन में सांसद ने कहा कि 2022 तक हमारी सरकार हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ देगी|हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य है हर घर शुद्ध पेयजल, बिजली, मुफ्त गैस कनेक्शन, प्रत्येक व्यक्ति को पक्का मकान आदि मुहैया कराएगी|वही संचालन थरुहट युवा संघ के अध्यक्ष मधुरेंद्र गौरव ने किये|वही सभा को जिला परिषद अध्यक्ष ई. शैलेन्द्र गढ़वाल ने कहा कि हमें गर्व है कि आज स्थानीय मुखिया एवं जनता की देन है कि आज हमारा पंचायत ओडीएफ के साथ साथ शुध्द पेयजल मुहैया होने वाला पंचायत हुआ |इस अवसर पर बीडीओ श्रीकांत ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सोनी, निरंजन पंजियार, रामनाथ राय, संवेदक मुकुल कुमार सिंह, सरपंच प्रकाश बिहारी, बृजेश महतो, वाटर पंप संचालक इदल पासवान, राजु महतो, राजु कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे|विदित हो कि पं. चम्पारण जिले के 17 पंचायतों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने हेतु चयनिय किया गया है जिसमें जमुनिया के भी चयनीत किया गया है |

रिपोर्ट – गोलू शुक्ला कि खास रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...