गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के प्रकक्ष में नगर निगम के प्लास्टिक प्रतिबंध हेतु गठित स्थाई समिति की बैठक की गई। बैठक में प्लास्टिक बैग प्रतिबंध अभियान को लेकर चर्चा की गई है तथा किस तरह के प्लास्टिक पर प्रतिबंध नहीं है इस पर भी चर्चा की गई और समिति के सदस्यों ने कई तरह के तर्क दिए और बताया कि प्लास्टिक जो दुकान में ही शिल्ड किया जाता है पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है प्रमोद भदानी ने एक नमूना भी दिखलाया,जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से लिखित स्पष्ट निर्देश प्राप्त होने पर ही वर्तमान अभियान में बदलाव किया जाएगा एवं उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारी को सपष्ट लिखित निदेश हेतु 1 महीने का समय दिया।इस अवसर पर प्रदूषण मुक्ति हेतु अन्य उपाय भी सुझये गए जिनमें गया नगर निगम द्वारा नालियों की सफाई,कूड़ा उठाव,सड़क किनारे पड़े बालू को ढकवाने पर भी चर्चा की गई और जिलाधिकारी ने नगर निगम को 15 दिनों के अंदर पुराने नाले का नक्शा प्रस्तुत करने को कहा साथ ही किनारे पड़े बालू को ढकने,गर्मी के मौसम में सुबह शाम सड़कों एवं गलियों में पानी का छिड़काव करवाने साथ ही ईंट भट्टों पर भी प्रदूषण संबंधित निर्देश का क्रियान्वयन कराने का सुझाव दिया। बैठक में समिति के सदस्य प्रमोद भदानी,समाजसेवी बृजनंदन पाठक एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...