कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) – -प्रखण्ड परिसर में दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।इस बैठक की अध्यक्षता- अनु.पु.पदा. -ओमप्रकाश तिवारी ने की। एसडीपीओ-ओमप्रकाश तिवारी ने ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा व नवरात्र पर एक दूसरे को सहयोग प्रदान करें।साथ ही कहा कि सभी दुर्गा पूजा पंडाल के पूजा समिति के अध्यक्ष सूचीबद्ध कर थाना को सूची उपलब्ध कराएं।कहा कि प्रखण्ड में जुआ,अबैध शराब व अबैध बालू का उठाव की सूचना गुप्त ढंग से दें,उनपर अवश्य कार्रवाई की जाएगी।इस शांति समिति कि बैठक में थाना प्रभारी-विजय कुमार सिंह ने सभा संबोधित करते हुए कहा कि दशहरा पर्व धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनायें। इस पर्व पर शांति कायम रह सके,इसके लिए शांति समिति की बैठक की गई है। साथ ही विजय सिंह ने कहा कि किसी प्रकार के कोई लड़ाई झगड़ा कहीं न हो।पूर्वजों से हमलोग इस पर्व को भाईचारा की तरह मनाते आए हैं।आशा है कि इस वर्ष भी लोग सौहार्द्रपूर्ण व भाईचारे के साथ दशहरा मनाया जाएगा। साथ ही कहा कि जो दबंगई या झगड़े करेंगे उनके लिए प्रशाशन कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
मौके पर-20 सूत्री अध्यक्ष-रामलला दुबे,विधायक प्रतिनिधि-अजय सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष-श्रीकांत पाण्डेय,एएसआई-निर्मल कुमार साहू,संतोष कुमार,कांडी मुखिया-विनोद प्रसाद,सीओ-मो.असलम,उपमुखिया-अजीज अंसारी,विकास उपाध्याय,राजेन्द्र पाण्डेय,बैजनाथ पाण्डेय सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...