मुरलीगंज( मधेपुरा)- मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय के प्रखंड सभागार में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गयी । बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य ने प्रखंड मुख्यालय में आम लोगो को हो रही परेशानी एवं उनके निदान हेतु प्रमुखता से चर्चा की गयी । बैठक में पंचायत कर्मी पंचायत सेवक, आवास सहायक, रोजगार सेवक,किसान सलाहकार और विकास मित्र की उपस्थिति प्रखंड मुख्यालय में हो । फशल क्षति पूर्ति सहायता की राशि की सूची, पंसस की बैठक में हुई प्रस्ताव पर बिंदुवार कार्यवाही पारदर्शिता करने की मांग को प्रमुखता से रखी गयी । पंचायत निगरानी समिति के स्वीकृति के बाद अनाज औऱ तेल का वितरण सुनिचित किया जाय।परिवारिक लाभ और कन्या विवाह योजना के पूर्व में स्वीकृत राशि का अविलंब भुगतान किया जाय।दाखिल -खारिज को पारदर्शिता बनाया जाय एवं मालगुजारी की राशि(प्रति एकड़ )सार्वजनिक किया जाय।वृद्धा पेंशन के संदर्भ में सभी समस्याओं को अभिलंब निबटारा किया जाय।साथ स्वीकृत लाभुकों को अभिलंब ऑनलाइन करवाने का व्ययस्था किया जाय। बैठक प्रखंड मनोज कुमार साह की अध्यक्षता में संपन्न की गयी ।

बैठक में स्वदेश कुमार, नीरज कुमार निशांत, रूपेश कुमार गुलटेन, राकेश रौशन, प्रमोद यादव, मनोज कुमार, कृष्ण कुमार रजक, बाबूलाल दास,मूलचंद मंडल,मदन ऋषिदेव,प्रमोद यादव,बौआ सिंह, सहित पंचायत के मुखिया और समिति सदस्य मौजूद थे ।चंचल कुमार की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...