गया(संवावदाता धीरज) – पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी साह के शतक लगाते ही गया शहर के मानपुर में पटाखे की गूंज सुनाई पड़ने लगी और परिजन मिठाई बांटने लगे

क्योकि पृथ्वी साह के दादा-दादी इसी मानपुर के शिवचरण लेन में रहतें हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साह ने शतक ठोका हैं पृथ्वी साह ने अपने टेस्ट करियर की पहली पारी में ही शतक ठोक कर इतिहास रच दिया है और साह ने ९९ गेंदों पर अपना शतक पूरा किया है पृथ्वी साह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं और उनकी इस उपलब्धि के बाद गया में भी जश्न का माहौल है के साथ ही ‘बिहारी’ भी हैं डेब्यू टेस्ट में शतक ठोंकने वाले वंडर ब्वॉय पृथ्वी साह पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी साह के शतक लगाते ही गया के मानपुर में पटाखे की गूंज सुनाई पड़ने लगी।ठोका शतक,तोड़े रिकॉर्ड और पृथ्वी के शतक मारने के तुरंत बाद उनकी दादी ने ईश्वर को प्रणाम करते हुए उनके प्रति आभार जताया जबकि दादा की खुशी से आंखे नम हो गईऔर उन्होंने इसी दिन के इंतजार होने की बात कही और दादा-दादी के साथ ही बुआ-फूफा एवं फुफेरे भाई-बहन भी खुशियों से झूम रहे थे और गया में पटाखा छोड़ कर शतक लगाने के बाद आसपास के लोग भी दादा अशोक साह को बधाई देने पहुंचे और पृथ्वी के खेल की तारीफ करते हुए इसे मानपुर और बिहार के साथ ही देश के लिए प्रतिष्ठा बढाने वाला बताया और लोगों ने उसे आने वाले दिन में सौ शतक और देश की टीम का नेृतृत्व करने की क्षमता वाला बताया और उन्हें बधाई एवं शुभकामना दी है मानपुर के पटवा टोली में आईआईटी के रिजल्ट के समय पटाखे छोड़कर मिठाईयां बंटी जाती थी पर इस बार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के लिए मिठाईयां बंट रही है ऐसे में यहां के लोगों मे इस बात का गर्व है कि अब उनके पास आईआईटीएन के साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट खिलाड़ी भी है। updated by gaurav gupta

loading...