बनमनखी(पूर्णियां) – पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर बनमनखी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामभगत यादव संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय मोहनिया के संकुल समन्वयक चंदन कुमार साह मध्य विद्यालय बेलाचांद सुखिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामजी पासवान शिक्षक सदन कुमार सुमन नित्यानंद मंडल शफी अहमद शिक्षिका कुमारी अमृता सिंह अर्चना कुमारी रिंकू कुमारी एवम् बच्चों ने मिलकर विधालय मे पौधा लगाए एवम् संकल्प लिया बच्चों को पेड़ को काटने से होने वाले दुष्परिणाम पर चर्चा करते हुए अत्यधिक बृक्षारोपण करने का सन्देश दिया गया। हम सभी पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ो की सुरक्षा जल का बचाव बिजली बचाओ करेंगे साथ ही सभी को अपने अपने घर पर एक पौधा लगाने के लिए समन्वयक ने कहा कि इससे हम पर्यावरण को नुकसान होने से बचा सकते है|रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...