मधेपुरा(संवावदाता चंचल कुमार) – जिले के मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 11 के निवासी आशीष कुमार ने मुरलीगंज थाना में एक आवेदन दिया । जिसमें उन्होंने अपने पिता अशोक यादव के अपहरण होने की जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि हमारे पिताजी घर से खेत मे लगे बैगन में किट नाशक दवाई डालने घर से सुबह ही गए थे। जब शाम को घर नहीं आए तो हम लोग जब खोजबीन शुरू किए । कही नही मिले।फिर खेत पर जाकर देखें तो वहां वह नहीं थे। कुछ दूरी पर उनका दोनों चप्पल और गमछा पाया गया । इसके बाद हर जगह खोजबीन की गई लेकिन कही नही मिले।एसडीपीओ वसी अहमद ने बताया कि आवेदन मिलने पर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कर 8 लोगों को नामजद किया गया था।एवं उसने बताया कि जांच चल रही है जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।मामला जमीनी विवाद को लेकर आशंका जताई गयी थी। बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए अनुसंधान शुरू किया तो घटनास्थल के कुछ दूरी पर चप्पल एवं गमछा भी पाया गया । एवं कुछ दूरी पर कुछ खून के धब्बे मिले थे जिसे आशंका जताई जा रही थी , मगर जांच के बाद पता चला कि वह किसी पशु का खून है ।अनुसंधान में फिर परिवर्तन करते हुए वैज्ञानिक तरीके से लगातार तत्परता के साथ पुलिस कार्य करती रही । जिसकी दबिश को लेकर उक्त व्यक्ति को मधेपुरा से बुधवार रेलवे ट्रैक की और पैदल आते हुए देखा गया किसी ने इसकी सूचना पुलिस थाने को दी जिसके बाद एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष जाकर उन्हें लाया । थाने में अपहरण व्यक्ति को देखने के लिए लोगों का भीड़ जमा होने लगा सभी ने उन्हें सकुशल देखकर खुशी जाहिर किया ।अपहरण हुए व्यक्ति को देख परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।updated by gaurav gupta

loading...