मुरलीगंज(संवावदाता चंचल कुमार) – मुहर्रम पर्व के मद्देनजर गुरुवार को पुलिस व अनुमंडलीय पदाधिकारीगण के साथ बाजार में फ्लैग मार्च किया। थाना परिसर से अनुमंडल पदाधिकारी मधेपुरा वृंदालाल एसडीपीओ वसीम अहमद,महिला

थानाध्यक्ष इंपेक्टर ललितेश्वर पांडेय,मधेपुरा सदर प्रभार के पुलिस निरीक्षक ज्योतिष कुमार सिन्हा,मुरलीगंज इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी ,श्रीनगर थानाध्यक्ष उमेश पासवान,कुमारखंड थानाध्यक्ष, पुoअoनिo शंभु कुमार,राजेश कुमार रंजन,राकेश सिंह,सoअoनिo राकेश सिंह,गुप्तेश्वर सिंह ,मनोज सिंह,मुरलीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी , अंचलाधिकारी शशि भूषण कुमार मुरलीगंज
ने फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें
बाजार होते हुए तमाम क्षेत्रों तक प्रशासन ने फ्लैग मार्च अभियान चलाया। फ्लैग मार्च के दौरान लगभग आधा दर्जन थानाध्यक्ष सहित पुलिस लाइन से पुलिस जवान शामिल हुए।
फ्लैग मार्च थाना परिसर से बज्र वाहन एवं दर्जनों पुलिस फोर्स ,कंमाडो द्वारा निकल कर मुख्य बाजार होते दुर्गा स्थान चौक सिनेमा हॉल चौक हरिद्वार चौक गोल बाजार काशीपुर मस्जिद चौक हाट ,बाजार मेन रोड ,एवं मिडिल स्कूल चौक मीरगंज रहटा होते हुए वापस थाना पहुंचा। । इंसपेक्टर जय प्रकाश चौधरी ने कहा कि मोहर्रम पर्व-त्योहार में सुरक्षा के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया है, साथ ही पर्व त्योहार के दौरान थानाक्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की उन्होंने लोगों से अपील की। नगर पंचायत स्थित एल पी एम मैदान में हर वर्ष मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा भव्य मेला का आयोजन किया जाता है । जिसमें थाना क्षेत्र के सहित अन्य इलाके से ताजिया इस मैदान में पहुँचते है । जहाँ मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अपना खेल का आयोजन इस वर्ष भी भव्य तरीके से किया जाएगा। साथ ही मुहर्रम के अवसर पर विशेष मेला का भी आयोजन किया जाता है।साथ ही बताया कि जगह जगह सुरक्षा की दृष्टि से मजिस्ट्रेट के साथ बल मौजूद रहेंगे। updated by gaurav gupta

loading...