चंदौली(उत्तर प्रदेश) – पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री सन्तोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय चन्दौली में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक सदर,अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, वाचक पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। महोदय द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों तथा चौकी प्रभारी को मुकदमाती मालों का अतिशीघ्र निस्तारण, माननीय न्यायालय व उच्चाधिकारीगण के आदेशो/निर्देशों के का पालन करने, आनलाइन प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रो का भलि भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जाँच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, थाना स्तर पर बनाये जा रहे डीजिटल वालेंटियर की निर्धारित संख्या को पूर्ण करने तथा श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 द्वारा इस सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। यूपी-100 के गाड़ियों व कर्मियों का आकस्मिक चेकिंग करने आदि के भी निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा पशु तस्करी, अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने तथा बिक्री करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु कहा गया तथा थाना प्रभारी तथा चौकी प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि उनके थानाक्षेत्र/चौकी क्षेत्र में कहीं किसी भी प्रकार के अवैध मादक पदार्थों की बिक्री नहीं हो रही है।सभी मुख्य मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि चेकिंग करते हुए संदिग्ध दो पहिया, चार पहिया एवं अन्य वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग कराना सुनिश्चित करेंगे इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जेल से बाहर आये अपराधियों पर सतर्क दृष्टी रखें। नकबजनी, चोरी, वाहन चोरी और लूट की घटनाओ पर रोक लगाए जाये इसके लिये रात्रि में प्रभावी गश्त की जाये और ऐसे अपराधियो पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा दबिश देकर उनकी गिरफ्तारी की जाये। जिन घटनाओ का अनावरण नही हुआ है उनका अनावरण करके माल की बरामदगी की जाये। ऐसे व्यक्ति जिनके विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी हुआ है उनकी शतप्रतिशत गिरफ्तारी कराना सुनिश्चित करें। सभी थाना प्रभारी बैंकों, पेट्रोल पंपों, महिला महाविद्यालयों, भीड़-भाड वाले स्थानों पर भ्रमणशील रहकर जनपद में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया। महोदय द्वारा समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों के समस्या का निस्तारण करने एवं राजस्व विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया । अपराध गोष्ठी में उपस्थित सभी अधि0/कर्म0 को पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र/चौकी क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सडकों पर लगने वाले जाम की समस्या का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। वांलिटयर सदस्य –
आनन्द त्रिपाठी चंदौली यू पी, updated by gaurav

loading...