गया – संवास सदन समितिविष्णुपद मंदिर गया में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी एवं संवाद सदन समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई है इस बैठक में उन्होंने संवास सदन समिति के सदस्यों को सभी ५२ वेदियों की रंगाई-पुताई कराने का निर्देश दिया।उन्होंने गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी श्री सुभाष नारायण को नियंत्रण कक्ष स्थापित इसी सप्ताह के अंत तक करने का निर्देश

दिया गया है पथ निर्माण विभाग को विष्णुपद मंदिर पड़ने वाली सड़क के किनारे बने हुए नाला पर स्लैब डलवाने का निर्देश दिया और कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग ने बताया कि नाले का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया गया है जिलाधिकारी ने नगर निगम को अविलंब स्लैब का निर्माण करवाने का निर्देश दिया, उन्होंने मारनपुर-अक्षयवट सड़क में टूटे हुए सड़क की मरम्मती इसी सप्ताह कराने का निर्देश दिया साथ ही करसिली में पेवर ब्लॉक लगाने का निर्देश दिया और जीआरपी से स्टेशन रोड के सड़क के संबंध में बताया गया कि यह सड़क रेलवे की है इसके उपरांत जिलाधिकारी ने वरीय पुलिस अधीक्षक,उप विकास आयुक्त एवं संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ विष्णुपद मंदिर के सभी द्वारों,मंदिर परिसर,देव घाट, सूर्यकुंड,श्मशान घाट,मानसरवा नाला,अक्षयवट,तुलसी उद्यान पार्किंग स्थल एवं रेलवे स्टेशन गया का गहन निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को रंगाई-पुताई कराने एवं सौंदर्यीकरण का कार्य कराने का निर्देश दिया और उन्होंने पीएचईडी को देवघाट पर अवस्थित शौचालयों को अविलंब दुरुस्त करवाने का निर्देश दिया गया है देवघाट पर निर्मित यात्री शेड एवं प्याऊ को देखा और रेलवे स्टेशन पर उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से वहां रंगाई-पुताई करवाने का सुझाव दिया साथ ही कहा कि १५ दिनों के लिए वहां के हार्डिंग पर पितृपक्ष मेला के फ्लेक्स लगाए जाएंगे और इस अवसर पर उन्होंने रेलवे के बड़े अधिकारियों को कहा कि प्रीपेड वाहन की ही पार्किंग रेलवे स्टेशन पर कराई जाए तो यह यात्रियों के लिए ज्यादा बेहतर होगा और इस दौरान उन्होंने जीआरपी से स्टेशन रोड वाली सड़क की मरम्मत कराने का भी जिक्र किया। धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...