गया – मगधआयुक्त मगध प्रमंडल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकक्ष में पितृपक्ष मेला २०१८ की तैयारी को लेकर बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि पितृपक्ष मेला की तैयारी जोरों पर है इसके लिए कुल १६ समितियां बनाई गई है और सभी समितियों के द्वारा अपना कार्य किया जा रहा है आवासन स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं वहां पर पेयजल, शौचालय और प्रकाश इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है पुलिस के ठहरने के लिए ७२ शिविरों के लिए स्थलों का चयन किया है इसके अलावे सभी सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से गया शहर को ३८ जोन में बांटा गया है आयुक्त महोदय ने कहा कि सभी दंडाधिकारियों को आई डी कार्ड के साथ रहना होगा और साथ ही पेट्रोलिंग पर भी ध्यान देना होगा और उन्होंने कहा कि इस समय काफी भीड़ हो जाती है लोग पिंडदान करने आते हैं मंदिर मैनेजमेंट कमेटी के द्वारा भी यह सत्यापन करवाना होगा कि किसी भी तरह से पिंडदानियों का कहीं शोषण न हो इस पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है इसके लिए हेल्पलाइन नंबर की स्थापना की जानी चाहिए और जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकतर तीर्थयात्री रेल द्वारा आते हैं इसलिए रेलवे के डीआरएम के साथ बैठक किया जाना आवश्यक है आयुक्त महोदय ने ३० अगस्त को तिथि निर्धारित की है रेलवे स्टेशन पर डीआरएम के साथ आयुक्त महोदय एवं जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ पितृपक्ष मेला को लेकर बैठक की जाएगी और बैठक में आयुक्त महोदय ने कहा कि किसी भी पिंडदानी का शोषण न हो इसका ध्यान रखा जाए एवम वह यहां से जाए तो खुश होकर जाएं तथा गया और बिहार की अच्छी छवि लेकर के जाएं कहीं से भी शोषण की शिकायत मिलती है तो हेल्प नंबर पर शिकायत वह कर सकते हैं और उनकी शिकायत पर त्वरित कारवाई की जाए उन्होंने जिलाधिकारी को कहा कि आवासन स्थल पर उनसे फीडबैक लेने के लिए एक पत्र पेटिका भी लगाई जाए और
जिलाधिकारी ने कहा कि साफ सफाई की जिम्मेवारी नगर निगम के ऊपर है इसके लिए आउट सार्सिंग की जा रही है तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए ‘पिंड दान गया’ मोबाइल ऐप बनाया गया है जिस पर पिंड दान एवं पितृ पक्ष मेला से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध है यह प्रशासन के लिए भी सुविधाजनक होगा एवम इससे पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं प्रतिनियुक्ति की भी क्रॉस चेकिंग की जा सकेगी और उन्होंने कहा कि पिंडदान स्थलों एवं गया शहर का रोड मैप रेलवे स्टेशन,विष्णुपद मंदिर एवं प्रमुख स्थलों,पार्किंग स्थल पर लगाया जाए ताकि लोगों को कहां जाना है? कैसे जाना है? इसकी जानकारी उपलब्ध हो सके और आयुक्त महोदय ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को प्रशिक्षित किया जाना आवश्यक है ताकि वह लोगों के साथ विनम्रता के साथ व्यवहार करें और सभी स्थलों प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि १४८ स्थानों पर अतिरिक्त स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, पहले से भी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है
सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा सभी वेदी के समीप स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की जा रही हैऔर पितृपक्ष मेला के अवसर पर ४० अतिरिक्त चिकित्सकों की मांग मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग से की है इसमें दो हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर की मांग भी उन्होंने मुख्यालय से की है आयुक्त महोदय ने सड़क निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को १ सितंबर तक सभी सड़कों की मरम्मति करवा लेने का निर्देश दिया एवम उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को सभी विद्युत पोल को सिल्वर रंग से रंगवा देने का निर्देश दिया गया,नगर आयुक्त को उन्होंने मेला के दौरान अधिक से अधिक संख्या में डस्टबिन रखवाने का निर्देश दिया गया है साथ ही जितने भी आवासन स्थल हैं वहां डस्टबिन रखवाने का निर्देश दिया गया है उन्होंने कहा कि ३० अगस्त को वे भ्रमण करेंगी और इस दौरान सब कुछ ठीक-ठाक मिलना चाहिए और कार्यपालक अभियंता विद्युत को उन्होंने अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने का भी निर्देश दिया है सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह गया के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है हमारे यहां देश- विदेश से अतिथियों का आगमन होना है इसलिए मिलजुल कर काम करें ताकि लोगों के दिलों में प्रशासन के प्रति एक अच्छी छवि बन सके और जिलाधिकारी और अन्य पदाधिकारियों को उन्होंने कहा कि प्रत्येक ५ दिन पर अब पितृपक्ष मेला की समीक्षा वे करेंगी और उप निदेशक जन संपर्क मगध प्रमंडल सह प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को उन्होंने शहरी क्षेत्र के सभी हार्डिंग पर इंग्लिश एवं हिंदी में अच्छे लोगों के साथ लगाने का निर्देश दिया है बैठक में उप विकास आयुक्त श्री चौधरी,सिविल सर्जन,उप निदेशक जिला जनसंपर्क अधिकारी सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...