गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – पितृपक्ष मेला महासंगम २०१८ के समापन समारोह में सर्वप्रथम जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने माननीय मंत्री कृषि विभाग, डॉ प्रेम कुमार,

माननीय मंत्री पर्यटन विभाग, बिहार सरकार, प्रमोद कुमार एवं आयुक्त मगध प्रमंडल गया को पुष्पगुछ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।वहीं पर्यटन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा अन्य आगत अतिथियों का पुष्पगुछ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर हार्दिक अभिनंदन किया गया है इस अवसर पर सहायक समाहर्ता योगेश कुमार सागर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पितृपक्ष मेला के दौरान सभी विभागों द्वारा की गई व्यवस्था का ब्यौरा प्रस्तुत किया।गया तीर्थवृत्ति सुधारनी सभा के महामंत्री अमरनाथ ढोकरी ने मेला का सफलतापूर्वक आयोजन के लिए बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री, माननीय जिला के प्रभारी मंत्री, माननीय कृषि मंत्री, माननीय पर्यटन मंत्री के साथ आयुक्त मगध प्रमंडल, जिला प्रशासन एवं सभी सहयोगी संस्थाओं/ विभागों को धन्यवाद दिया है उन्होंने कहा कि इस सफलता में मीडिया से लेकर यहां के आम जनता का भी भरपूर सहयोग रहा है नगर आयुक्त नगर निगम गया ने नगर निगम द्वारा की गई सफाई व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और उन्होंने इसके लिए सभी सफाई कर्मियों को धन्यवाद दिया।वरीय पुलिस अधीक्षक की ओर से सिटी एस पी ने पुलिस व्यवस्था का ब्यौरा प्रस्तुत किए।उप महापौर मोहन श्रीवास्तव ने सभी विभागों,सभी संस्थाओं, सभी कर्मियों,प्रशासनिक पदाधिकारियों को इस सफलता के लिए धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि इस सफलता में सभी का योगदान सम्मिलित है जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने पितृपक्ष मेला महासंगम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जिला प्रशासन संबंधित विभाग एवं स्थानीय लोगों के साथ साथ मीडिया का धन्यवाद ज्ञापन किया ।जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पितृपक्ष मेला महासंगम २०१८ के आयोजन में राजस्व विभाग, पर्यटन विभाग,जनसंपर्क विभाग,स्वास्थ्य विभाग,नगर विकास एवं आवास विभाग,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग,सभी विभागों का भरपूर सहयोग रहा है सभी विभागों के पदाधिकारियों ने दिन रात काम किया है इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग के पदाधिकारी,सभी प्रशासनिक पदाधिकारी,सभी स्थानीय संस्थाओं,पंडा समाज के लोग, मीडिया कर्मी एवं स्थानीय लोगों का भी भरपूर सहयोग मिला है जिसके कारण पितृपक्ष मेला महासंगम २०१८ का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सका और इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है
इस अवसर पर पितृपक्ष मेला २०१८ पर बनाई गई लघु फिल्म को दिखलाया गया और इस फिल्म में पितृपक्ष मेला महासंगम २०१८ की कुशल व्यवस्था को प्रदर्शित किया गया था साथ ही अनेक तीर्थ यात्रियों द्वारा मेले की साफ-सफाई एवं प्रशासनिक व्यवस्था की गई प्रशंसा को प्रदर्शित किया गया।पुलिस उपमहानिरीक्षक मगध क्षेत्र के द्वारा पितृपक्ष मेला महासंगम २०१८ की सफलता के लिए सरकार,जिला प्रशासन, स्थानीय संस्था,पंडा समाज, मीडिया एवं स्थानीय लोगों की सराहना की गई और उन्हें धन्यवाद दिया।आयुक्त मगध प्रमंडल सुश्री टी.एन. बिंधेश्वरी ने इस वर्ष पितृपक्ष मेला महासंगम २०१८ की सफाई व्यवस्था,सुरक्षा व्यवस्था,स्वास्थ्य सुविधा एवं अन्य व्यवस्थाओं की भरपूर तारीफ की है उन्होंने कहा कि उनके मित्रगण चंडीगढ़ से आए थे और उन्होंने बिना प्रशासन को बताएं उन्हें पिंडदान के लिए देवघाट पर भेजा था और वापस आकर उन लोगों ने यहां की व्यवस्था की भूरि भूरि प्रशंसा की है उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था गया के लोगों के सहयोग के कारण हो सका है गया के लोग अपने आपको सबसे अच्छा कहते हैं लेकिन आप ऐसा काम करें कि दूसरे लोग कहें कि आप सबसे अच्छे हैं समापन समारोह को संबोधित करते हुए पर्यटन विभाग के माननीय मंत्री श्री प्रमोद कुमार ने पितृपक्ष मेला महासंगम २०१८ की सफलता के लिए जिला प्रशासन, बिहार सरकार एवं स्थानीय संस्थाओं के साथ साथ मीडिया एवं आम जनता को धन्यवाद दिया है उन्होंने कहा कि विष्णु की नगरी गया विश्व में मशहूर है और यह भारत की संस्कृति का केंद्र है उन्होंने यहां के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का उल्लेख करते हुए इस जिला को एवं बिहार प्रान्त को भारत की संस्कृति का केंद्र बताया है उन्होंने कहा कि इसके विकास के लिए बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा हृदय योजना,प्रसाद योजना, अमृत योजना के तहत कार्य किए जा रहे हैं और निकट भविष्य में पर्यटकों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना है प्रेतशिला एवं रामशीला पर रोपवे बनाने तथा विष्णुपद मंदिर से सीताकुंड तक भी मार्ग बनाने की योजना है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विभाग,बिहार के माननीय मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पितृपक्ष मेला महासंगम २०१८ की सफलता एवं अच्छी व्यवस्था के लिए सरकार,जिला प्रशासन के पदाधिकारियों,स्थानीय लोगों, स्थानीय संस्थाओं,नगर निगम एवं संबंधित सभी विभागों की भूरी भूरी प्रशंसा की है उन्होंने कहा कि इस बार जिस तरह की सफाई व्यवस्था,चिकित्सा व्यवस्था तीर्थ यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार किया गया वह अविस्मरणीय रहेगा और इसमें सभी लोगों का सहयोग सम्मिलित है और उन्होंने कहा कि गया में विष्णु भगवान, माता मंगला गौरी का वास है यहां के कण-कण में विष्णु भगवान हैं तथा राम माता सीता एवं लक्ष्मण का स्थान है गया मोक्ष धाम एवं ज्ञान स्थली के रूप में पूरे विश्व में जाना जाता है और इसके विकास के लिए पर्यटन विभाग जो रोड मैप बना रही है उसमें यहां के महत्वपूर्ण स्थलों को सम्मिलित करते हुए उन्होंने एक प्रस्ताव विभाग को भेजा है और आगामी वर्षों में गया में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी और सरकार इसके लिए प्रयासरत है।धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त श्री किशोरी चौधरी द्वारा किया गया। updated by gaurav gupta

loading...