मझिआव(संवाददाता-विवेक चौबे) – प्रखंड के पारा शिक्षकों ने मोदी सरकार के विरुद्ध एक अलग अंदाज में विरोध प्रदर्शन कर अपनी हक की बात को रखा ।

आज जो हालात हो गए है ,ये शिक्षक का की ,ये आंदोलन करने पे मजबूर है ।

पारा शिक्षक-विनोदानंद त्रिपाठी ने अपनी भाषा मे एक अदभुत गाना गा कर ,जिस तरह का विरोध दर्ज किया है वो काबिले तारीफ है।

विनोदानंद त्रिपाठी के गाना को पीछे से उपस्थित सभी पारा शिक्षकों ने भी गा कर विरोध प्रदर्शन किया।

ऐसा लगता है अगले बिधानसभा व लोकसभा में ये सरकार को बहुत आलोचना से गुजरना पड़ेगा।

इनलोगो ने एक शब्द का उच्चारण बहुत ही सुंदर तरह से ब्यक्त किया कि अगर जीएस्टी और नोटबन्दी से बच भी जाय तो पारा शिक्षकों की हाय लेकर डूबेगी, बहुत ही सुंदर तरीके से सरकार का विरोध कर अपनी हक के लिए लड़ाई लड़ रहे है, फिर भी ये सरकार के कान पे जू तक नही चल रहे है ।

आज के इस दौर में जितनी महंगाई है इतना तनख्वाह से क्या होगा। इससे अच्छा ये लोग अपने राज्य को छोड़कर दूसरे राज्य जाकर अपनी पेट के लिए कमाए तो इससे ज्यादा इनकी कमाई होगी लेकिन सरकार का कोई ध्यान नही है ।

मौके पर-विनोदानंद त्रिपाठी,राजहमद,चंद्रशेखर उपाध्याय,अभिमन्यु कुमार दुबे,चेन्देश्वर राम,कैलाश राम,भीखू राम,मुन्ना कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पारा शिक्षक उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...