मधेपुरा(संवावदाता चंचल कुमार) – जिला मुख्यालय के सदर प्रखंड अंतर्गत बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदनपुर में नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसका विधिवत उद्घाटन सदर प्रखंड अंचलाधिकारी श्री वीरेंद्र झा,पूर्व प्रधानाध्यापक श्री रामबल्लभ यादव ,माया के अध्यक्ष श्री राहुल यादव ,न्यूज़ एटिन इंडिया के जिला संवाददाता श्री तरबशू, जिला युवा समन्वयक श्री अजय कुमार गुप्ता ,लेखापाल श्री सत्यनारायण प्रसाद यादव ,पूर्व मुखिया श्री मनोज ठाकुर,पूर्व सरपंच श्री प्रमोद साह, वार्ड सदस्य श्री सोने लाल यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा समन्वयक श्री गुप्ता ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं एवं युवतियों को संगठित करके राष्ट्र निर्माण का काम कर रही है यह विश्व का सबसे बड़ा संगठन है इसके अंतर्गत युवाओं का नेतृत्व क्षमता एवं कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को हुनर मंद का प्रशिक्षण दिया जाता है ।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी श्री झा ने कहा कि यह युवा केंद्र सुदूर एवं पिछड़े क्षेत्रों में भी ग्रामीण युवाओं के बीच सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं के बारे में लोगों को जागरुक करने का काम करती है जो सामाजिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा वहीं दूसरी ओर माया अध्यक्ष श्री राहुल यादव ने कहा कि यह संगठन विशेषकर ग्रामीण युवा के सर्वांगीण विकास तथा राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा में युवाओं को शामिल करता है ।
कार्यक्रम को श्री तुर्बसु, श्री रामबल्लभ यादव ,श्री मनोज ठाकुर, प्रमोद साह ,सोने लाल यादव रघुनंदन ,यादव विवेक कुमार ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के दूसरे करी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का का भी आयोजन किया गया भी आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम पुरस्कार उमेश कुमार, द्वितीय पुरस्कार धनंजय कुमार, तृतीय पुरस्कार संजीव कुमार एवं सांत्वना पुरस्कार से सुंदरम कुमारी को पुरस्कृत किया। गया इस स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर नेहरू युवा केंद्र मधेपुरा के सौजन्य से एवं स्वामी विवेकानंद युवा मंडल मदनपुर के तत्वाधान में युवा मंडल मदनपुर के तत्वाधान मैं बुनियादी वोकेशनल और सॉफ्ट शिक्षा कौशल के तहत 25 महिलाओं कनिःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में NY पूजा कुमारी, मनीष कुमार,आलोक कुमार, बबलू ,जय कुमार,राजीव,सुमन, समीम,पिंकेश,अमन,मनीष, आनंद,राकेश,रमन,रंजीत,मुन्ना, नीरज,श्यामल,संजय भारती, कैलाश,अरुण,गजेंद्र यादव,जय कृष्ण,राम सुंदर,जीविका दीदी सीएम खुशबू कुमारी,रश्मि, संगीता,नीतू,मिलन,नीलू,रंजन आदि लोग मौजुद थे ।
कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद युवा मंडल मदनपुर के अधय्क्ष राजेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुधांशु कुमार ने किया ।updated by gaurav gupta

loading...