सहरसा(संवाददाता – राजेश डेजिल) – सहरसा कलाकार संघ ने गुरुवार को नृत्यांगना मधु की निर्मम हत्या के विरोध में कलाकारों ने कैंडल मार्च निकाल कर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

कलाकारो ने थाना चौक , डीबी रोड , शंकर चौक होते हुए वीर कुवँर सिंह चौक पर सभा की गई । कलाकारो ने प्रतिभावान नवोदित कलाकार मधु सिंह उर्फ आकृति की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजे की मांग की । कलाकारो ने क्षोभ प्रगट करते हुए कहा कि नृत्यांगना पुरे परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य थी जो अपने पिता की मृत्युपरांत कला साधना के बल पर परे परिवार का भरण-पोषण कर रही थी ।उसकी मृत्यु हो जाने से भाई बहन और माँ का गुजर बसर यक्ष प्रश्न बनकर रह गया है । इसलिए उनके परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा दी जाय ।साथ ही कला साहित्य संगीत के कला साधकों , वादकों तथा कलाकारों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई । इस अवसर पर जीतू जितेन्द्र , प्रो कन्हैया सिंह कन्हैया,अरविंद अकेला , संतोष साजन , मुकेश मिलन ,सुन्दर सामंजस,चिरंजीवी सामंजस, चंदन मुखिया ,शमीम मुक्ति ,चंचल छैला ,माइकल राज , राहुल सोनी ,आनंद बाबा , निशा सिंह , चंदन मिश्र , अंकित झा , राहुल सिंह ,चंदन कुमार , मुनचुन बैठा , रंजन बैठा सहित बड़ी संख्या में कलाकारों ने कैंडल मार्च में भाग लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की । updated by gaurav gupta

loading...