चंदौली(उत्तर प्रदेश) – अगस्त में एटा,उत्तर प्रदेश में बीती सब जूनियर बालिका राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के कुल 31 विशेष मेडलिस्ट खिलाडियों का चयन उत्तर प्रदेश बॉक्सिंग महासचिव प्रो.अनिल मिश्रा के निर्देश पर मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में कैम्प केलिए किया गया जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन वाली खिलाड़ियो का चयन दिसम्बर में होने वाले नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता केलिए की जायेगी।
चंदौली बॉक्सिंग संघ के महासचिव व क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष कुमार नन्दजी ने बताया की यह जनपद केलिए गर्व की बात है की पुरे उत्तर प्रदेश से छत्तीस खिलाड़ियो में मंडल से पांच खिलाड़ियो के चयन में चंदौली जनपद से नीलम सिंह चौहान तथा गुड़िया गुप्ता दो बॉक्सरो का चयन किया गया है।प.दी.द.उ.ज.से एक साथ जाने वाले खिलाड़ी नीलम चौहान,गुड़िया गुप्ता,ज्योति पाण्डेय को प्रेरित करते हुए जिला बॉक्सिंग महासचिव नन्दजी ने चयनित खिलाड़ियों को बॉक्सिंग ग्लव्स देने की बात करते हुए बॉक्सरो को कैम्प में अच्छे प्रदर्शन करने को प्रेरित किया।इस कैम्प में उपक्रीड़ाधिकारी भूपेंद्र यादव,ऑफिसियल सचिव उपेन्द्र पाण्डेय अदि प्रमुख चयनकर्ता होंगे|
वांलिटयर सदस्य – आनन्द त्रिपाठी चदौली यू पी, updated by gaurav gupta

loading...