मऊरानीपुर (झाँसी) – नगर में गन्दगीं के जानवरों का खुलेआम फिरने से लोगों को काफी समस्या बनी हुयी है। जिससे नगर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। पूरे नगर में खुलेआम गन्दगी के जानवर सुअरों को आवारा स्थिति में फिरने से नगर के लोगों को पैदल तक चलने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है। कारण कि ये गन्दगी के जानवर लोगों को काटने के लिये भी आमदा स्थिति में भी देखे जा रहे है। वही कुछ जानवरों के दुग्धमय मासूम बच्चे भी खुलेआम सडकों पर फिरते देखे जा रहे है। वही साफ सफाई के क्षेत्र में गन्दगी के रुप में ऐसे जानवर ही लोगों को समस्या का मूल भूत बने हुये है। जो मोदी जी के स्वच्छता के अभियान का खुलेआम पलीता बाँधे देखे जा रहे है। जिसमें सफाई कर्मचारियों के ये जानवर खुलेआम फैले रहने से स्वच्छता पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट होते हुये भी गन्दगी में परिवर्तित हो रहा है। इस प्रकार की समस्या से नगर के लोगों ने पालिका प्रशासन के साथ उच्चाधिकारियों का ध्यान इस प्रकार की गहरी समस्या से आकृष्ट कराया है। नगर में गन्दगी के जानवर फिरते रहते है खुलेआम नगरवासियों में है काफी रोष की लहरमऊरानीपुर (झाँसी) नगर में गन्दगी के जानवरों का खुलेआम फिरने से लोगों को काफी समस्या बनी हुयी है। जिससे नगर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। पूरे नगर में खुलेआम गन्दगी के जानवर सुअरों को आवारा स्थिति में फिरने से नगर के लोगों को पैदल तक चलने में काफी परेशानी का सामना करना पडता है। कारण कि ये गन्दगी के जानवर लोगों को काटने के लिये भी आमदा स्थिति में भी देखे जा रहे है। वही कुछ जानवरों के दुग्धमय मासूम बच्चे भी खुलेआम सडकों पर फिरते देखे जा रहे है। वही साफ सफाई के क्षेत्र में गन्दगी के रुप में ऐसे जानवर ही लोगों को समस्या का मूल भूत बने हुये है। जो मोदी जी के स्वच्छता के अभियान का खुलेआम पलीता बाँधे देखे जा रहे है। जिसमें सफाई कर्मचारियों के ये जानवर खुलेआम फैले रहने से स्वच्छता पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट होते हुये भी गन्दगी में परिवर्तित हो रहा है। इस प्रकार की समस्या से नगर के लोगों ने पालिका प्रशासन के साथ उच्चाधिकारियों का ध्यान इस प्रकार की गहरी समस्या से आकृष्ट कराया है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुरupdated by gaurav gupta

loading...