मऊरानीपुर (झाँसी) -नगर मऊरानीपुर में खाकी का भय नगरवासियों में देखा जा रहा खत्मकोतवाली में तैनात मुंशी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर लगे है जमकर वसूली मेंकोतवाली प्रभारी नही दे रहे पत्रकारों की गरिमा का ध्यानकोतवाली प्रभारी ने पत्रकारों का मुंशी ऑफिस में प्रवेश करना किया वर्जित पत्रकारों के मुंशी ऑफिस में जाने से कोतवाली का हो जाता था उजागर क्षेत्राधिकारी की अपराधों पर नही दिख रही कोई सख्त कार्यवाही पूर्व से भी अत्यधिक चरम सीमा पर दिख रहे अराजक कार्य गाँधीगंज पुलिस चौकी प्रभारी भी लगे है मोटी कमाई में नगर मऊरानीपुर के अन्तर्गत आने वाली कोतवाली में नियम कानून का तो कोतवाली स्टाफ पलीता बाँधे हुये देखे जा रहे है। जहाँ पर पत्रकारों की भी गरिमा का ध्यान न देते हुये खुलेआम लोगों से वसूली की जा रही है। जब कोई भी व्यक्ति अपनी किसी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने जाता है तो उससे कोतवाली में तैनात मुंशी हो चाहे कम्प्यूटर ऑपरेटर सभी के सभी पैसों की सैंटिंग करते हुये देखे जा रहे है। जिससे लोगों को अपनी परेशानी के लिये जहाँ पुलिस की सहायता की आवश्यकता होती है वही मऊरानीपुर कोतवाली भी इन अपराधों के संरक्षण में खुलेआम देखी जा रही है। जिस ओर कोतवाली प्रभारी प्रेमचन्द्र का ध्यान या तो अभी तक आकृष्ट न हुआ है या फिर इनके ध्यान आकृष्ट होने के बाद भी मुंशियों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों की दबंगी देखी जा रही है। जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि कोई भी अपराध किसी भी प्रकार का बर्दाश्त नही किया जायेगा लेकिन यहाँ मऊरानीपुर कोतवाली में खुलेआम लोगों से रिपोर्ट हो , चाहे कोई वेरीफिकेशन प्रत्येक स्थानों पर कोतवाली में तैनात मुंशी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर खुलेआम धड्ल्ले से रुपये ले रहे है। इसी प्रकार डाक कार्यालय में जो मुंशी तैनात है वह भी खुलेआम धड्ल्ले के साथ पैसा लेता देखा जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि प्रत्येक कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना चाहिये इसके बाद भी कोतवाली में स्टाफ के द्वारा इस तरह के कार्य करने को दृष्टिगत रखते हुये इस प्रकार के स्टाफ पर कठिन से कठिन कानूनी कार्यवाही अमल में क्यों नही लायी जा रही है। जो सरकारी वेतन का पैसा तो ले ही रहे है इसके बाबजूद भी इन्हें अतिरिक्त पैसा की भूख बनी रहती है। ये लोग पत्रकारों की भी गरिमा का कतई ध्यान नही दे रहे है। जिसमें ये लोग पत्रकारों से भी खुलेआम पैसा ले रहे है। पत्रकारों की भी गरिमा का ध्यान नही रख रहे है। जो एक चौथें स्तम्भ के रुप में होता है। ये केतवाली में दबंगी दिखाते हुये अपनी मौज मस्ती युक्त नौकरी कर रहे है। वही पत्रकारों के कोतवाली में प्रवेश करने पर ये स्टाफ पत्रकारों को न्यूज देने के लिये भी कतराता रहता है। बल्कि उस समय वह अपनी पैसों की सैटिंग करने में लगा रहता है। कोतवाली में कोई भी कार्य बिना पैसा के कतई नही हो रहा है। वही कोतवाली प्रभारी प्रेमचन्द्र का कहना है कि पत्रकारों को मुंशी ऑफिस में कतई नही बैठने दिया जाये। कारण कि कोतवाली प्रभारी की भी इस प्रकार के मुंशियों एंव कम्प्यूटर ऑपरेटरों से मिली भगत सामने उजागर होती देखी जाती है। प्रभारी निरीक्षक का साफ पत्रकारों के सामने कम्प्यूटर ऑपरेटरों से कहा गया कि पत्रकारों को न्यूज ऑफिस के बाहर दे इन लोगां को ऑफिस में न बैठालें। कारण कि जब पत्रकार ऑफिस में बैठेंगें तो न्यूज निश्चित ही पत्रकारों के सामने आयेगी और कोतवाली की हकीकत भी उजागर होगी जिसको देखते हुये कोतवाली प्रभारी ने पत्रकारों को मुंशी ऑफिस से लगाम लगा रखी है। इतना ही नही है नगर मऊरानीपुर में कोतवाली प्रभारी प्रेमचन्द्र के आने के बाद अपराध रुकने की जगह और अत्यधिक देखे जा रहे है। जिस पर किसी भी प्रकार लगाम नही लगायी जा रही है। नगरवासियों में भय एकदम खत्म होते देखा जा रहा है। मऊरानीपुर कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में बलात्कार, रेप, छेडछाड, चोरी, बाईक चोरी, लूट, मारपीट, कच्ची शराब, हत्यायें, जुआ इस तरह के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे है जिन पर किसी भी प्रकार का लगाम नही लग पा रहा है। इतना ही नही 2 अक्टूबर को तीन घण्टे में दो हत्यायें भी गत दिवस हुयी है, और इस तरह के नगर मऊरानीपुर में अराजक कार्य सुचारु बने हुये है। जिससे नगरवासियों में काफी आक्रोश छाया हुआ है। कि इस प्रकार के नगर में दिन प्रतिदिन काम सामने आ रहे है। जिन पर कोतवाली पुलिस कुछ भी नही कर पा रही है और न ही क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र सिंह की भी कोई सख्त नजर पड रही है। नगर में अराजक कार्य करने वाले लोगों के हौसले काफी बुलन्द रुप में देखे जा रहे है। जिन्हें किसी का कोई भी डर कतई नही है। इन्हें पुलिस प्रशासन का भय पूर्ण रुप से खत्म हो गया है। वही क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र सिंह भी मऊरानीपुर में नये ही है जो लगता है कि अभी मऊरानीपुर को सही रुप से परख नही पाये है। कारण कि उनकी जब से मऊरानीपुर में तैनाती हुयी है तो उनकी कोई भी कठोर कार्यवाही अभी तक अमल में नही लायी गयी है। वही गाँधीगंज पुलिस चौकी भी अधिकांश बन्द पडी रहती है। जब कभी चौकी प्रभारी को पुलिस चौकी में देखा जाता है। वह भी इस तरह चौकी प्रभारी भी जमकर पैसा वसूलने में लगे हुये है। जो पुलिस चौकी में बैठकर लोगों को जबरन पकडकर लाकर उनसे पैसा वसूलने में लगे हुये है। ये भी पत्रकारों की गरिमा का कतई ध्यान नही दे रहे है। जबकि गाँधीगंज पुलिस चौकी के सामने एक दैनिक समाचार पत्र का मऊरानीपुर कार्यालय भी बना हुआ है। इसके बाद भी इनके हौसले काफी बुलन्द देखे जा रहे है। इसी के चलते नगरवासियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी का मऊरानीपुर में अपराध पर शीघ्र से शीघ्र रोकथाम लगाने के लिये गम्भीररता पूर्वक ध्यान आकृष्ट कराया है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta

loading...