बिहार :- आज नगर निगम पूर्णिया की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मेगा शिविर का आयोजन कला भवन पूर्णिया में किया गया. जिसके तहत इतिहास के पन्नों में रिकॉर्ड दर्ज करते हुए विभिन्न वार्डों के 1258 लाभुकों के बीच आवास निर्माण करने हेतु कार्यादेश वितरण किया गया. तथा 325 लाभुकों को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु उनके बैंक खातों में प्रथम किस्त की राशि 7500 रुपये भेजी गई है. इस मौके पर महापौर नगर निगम पूर्णिया श्रीमती विभा कुमारी ने कहा नगर निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सभी का स्वागत है करते हुए कहा की अपार हर्ष हो रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने सारे लोगों को आवास योजना के लाभ से जोड़ा जा रहा है. जो इससे पहले पुरे बिहार में कहीं भी और कभी भी नहीं हुआ !दरअसल इस योजना का लाभ देकर आप पर कोई कृपा नहीं की जा रही हैं क्योंकि यह आपका हक है. मेरी कोशिश यही है कि जो गरीब और दबे कुचले हैं उन्हें उनका वाजिब हक दिलाया जाए. मैं जब तक यहां हूं आपको आपके हक़ से कोई वंचित नहीं रख सकता है.मैंने कोशिश की है कि आवास योजना हो या शौचालय योजना पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाए. आलोचना का स्वागत है लेकिन आलोचना करने से पहले आलोचक को पूरे तथ्य की जानकारी होनी चाहिए अनियमितता का आरोप लगाने से पहले पूरी बात समझ लें और फिर ऐसी बातें करें अन्यथा यह माना जाएगा कि आप पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं. आलोचनाएं तो होती रहेंगी लेकिन अगर जनहित में कार्य हो रहे हैं तो उसका स्वागत भी होना चाहिए. हम आम जनता के प्रति जवाबदेह हैं और जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत होती है.आवास योजना की राशि का सदउपयोग करेंगे और एक सुंदर और स्वस्थ शहर के निर्माण में सहयोग करेंगे ऐसी आपसे आशा है. नगर आयुक्त श्री राम शंकर तथा नगर निगम के सभी कर्मचारियों को बधाई देती हूं की अपने निगम की ओर से इतने बड़े कार्यक्रम को सफल करने में योगदान दिया आशा करते हैं आगे भी इस तरह के शिविर का आयोजन कर पूरे पूर्णिया शहर के गरीब परिवारों को जल्द से जल्द आवाज दे दिया जाए एक बार फिर से आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. इस अवसर पर सदर विधायक विजय खेमका. उपमहापौर श्री संतोष यादव, प्रभारी नगर आयुक्त राम शंकर, प्रदेश उपाध्यक्ष जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ बिहार श्री जितेंद्र यादव जी, वार्ड पार्षद राजीव कुमार, कुणाल किशोर, श्री प्रसाद महतो,बिंदा देवी, श्री सोहेल उर्फ़ मुन्ना, सुनैना देवी, कामिनी देवी, किरण देवी, अमित कुमार डब्लू, राणा रंजीत सिंह ,रेखा देवी, अजय कुमार, अमित कुमार साह, आशा श्रीवास्तव, रीमा दास, रिंकू देवी, अंजुम परवीन , शबनम आरा, मुशर्रत जहां, रेनू कुमारी, विजय उराँव , मुर्शिदा खातून, मुरारी भगत, पवन ठाकुर, वेली देवी,जानकी देवी, वजलू रहमान, विश्वजीत सिंह, विजय कुमार उराँव, फुलिया देवी नगर प्रबंधक महोदय रतलाम के साथ सभी निगमकर्मी उपस्थित थे. अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए बिट्टू कुमार की रिपोर्ट 

loading...