मऊरानीपुर (झाँसी)- नगर के मध्य बने पोस्टमार्टम हाउस को शीघ्र से शीघ्र हटाया जाये। कारण कि यह नगर के मध्य घनी आवादी में बना हुआ है। जिसके दायें- बायें होटल, विवाह घर, बच्चों के स्कूल, मन्दिर व दर्जनों की संख्या में आवास बने हुये है। मऊरानीपुर का यह पोस्टमार्टम हाउस मऊरानीपुर, गरौठा , टहरौली तहसीलों के बीच अकेला पोस्टमार्टम हाउस है। जहाँ पर तीनों तहसीलों के थानों के पोस्टमार्टम आते है। ऐसी सडी गली लाशें व लावारिश शवों के पोस्टमार्टम यहाँ पर होते है। जिनसे उठने वाली दुर्गन्ध पूरे क्षेत्र को विसाक्त कर देती है। लोगों का खाना, पीना, सोना व बच्चों का पढना मुश्किल हो जाता है। साथ ही संक्रामक बीमारियों का हमेशा खतरा बना रहता है। वर्षो से पोस्टमार्टम हाउस को हटाने की माँग चली आ रही है। पोस्टमार्टम हाउस कें स्थानान्तरण के लिये तीन चार वर्ष पूर्व जमीन भी तय की गयी थी। मगर किन्ही कारणों से पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण नही हो पाया। नगरवासियों द्वारा इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर में ही स्थानान्तरित किये जाने का सुझाव दिया गया था। मगर स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस पर अमल कर कार्यवाही नही की गयी। फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस लोगों के लिये मुसीबत बना हुआ है। इसको नगरवासियों ने जल्द से जल्द बस्ती के मध्य से हटाये जाने की माँग की है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुरupdated by gaurav gupta

loading...