बनमनखी(पूर्णिया) – अनुमंडल के धरहरा गांव स्थित बर्फ मील चौक का नाम भारत रत्न एवं भारतीय राजनीति के पथ प्रदर्शक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर रखा गया.!!

धरहरा निवासी जाने-माने समाजसेवी अपना अमित पोद्दार ने यह प्रस्ताव ग्रामीणों के समक्ष रखा था.!
अपना अमित ने कहा कि, भारतवर्ष को परम वैभव की ओर ले जाने के लिए श्रद्धेय अटल जी हमेशा प्रयासरत रहे..!!
पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,अटल पेंशन योजना,दिन दयाल अंत्योदय जैसे सराहनीय योजनाओं ने भारत का काया पलट किया..!
अटल जी, युवाओं सहित सभी वर्गों के लोगों के लिये हमेशा प्रेरणास्रोत रहें हैं।
ऐसे महान व्यक्तित्व श्रद्धेय अटल जी के श्रद्धांजलि में बर्फ मिल चौक का नाम *अटल बिहारी वाजपेयी चौक* रखने में हम सभी को गर्व एवं खुशी होगी।
अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर चौक का नाम रहने से सभी समुदाय सहित आस-पास के ग्रामीणों एवं धरहरा परिवार में खुशी की लहर और हर्ष का माहौल है।
सभी सम्मानित ग्रामीण बंधुओं ने अपना सुझाव और सहमति उल्लासपूर्वक जतायी.!!
ग्रामीण अभिभावकगण सरपंच वंदना देवी,मुखिया सीता देवी,इंद्रशेखर प्रसाद सिंह,बिनोद पोद्दार,अरुण पोद्दार,रविन्द्र पोद्दार,प्रदीप पोद्दार,नितेश जायसवाल,
राकेश कुमार सिंह,संजय पोद्दार,नीरज देव पोद्दार,दिनेश प्रसाद दास,निर्मल आर्य,प्रिंस सिंह,नंदलाल पोद्दार,किशोर कुमार कुंदन,प्रशांत सिंह,बबलू पोद्दार,संजय सिंह,धनंजय पोद्दार,प्रकाश मणि बंटू,शंकर पोद्दार,
मंटू मेहता,डोमी साह,सुनील सिंह,अनिल पोद्दार,श्याम किशोर भारती,निखिल सिंह,चंदन केशरी,राहुल मेहता,टिंकू सिंह,राजीव सिंह,छोटू सिंह,कैलाश सिंह,गुरुदेव सिंह,संतोष साह,राजेश कुमार साह,रंजीत सिंह,मनीष सिंह,अतूल मल्लिक,आशिष पोद्दार,नवनीत सिंह,बबलू चौधरी,शिवानंद पोद्दार,हिमांशु वर्मा,आशुतोष कुमार,देवयस पोद्दार,सूरज कुमार,नवनीत पोद्दार,प्रशांत आर्य,दीपक आर्यन,राजेश रोशन,गुंजन दास,प्रिंस प्रभात,अमोद दास,कमल शर्मा,राजू ठाकुर एवं सभी सम्मानित ग्रामीण बंधुओं ने इस पर अपना सूझाव एवं सहमति हर्षपूर्वक जतायी|रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...