गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – बिहार में आयोजित कार्यक्रम में आज संबोधीत करते हुए भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने MSME उधोगों के सहयोग हेतु एक नए कार्यक्रम सहयोग एवं संपर्क को लांच कियागया है जो माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किये गए इस कार्यक्रम में आसानी से ऋण प्राप्त करना,मार्केट में पहुँच, हैंड होल्डिंग तथा उन्हें सुविधाएं प्रदान करना शामिल है यह नया संपर्क कार्यक्रम 100 जिलों में सौ दिनों तक चलेगा और देश भर में कई केंद्रीय मंत्री MSME में जागरूकता उतपन्न करने हेतु कार्यक्रमों में भाग लेंगे और इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कहा कि MSME उधोगों में 6.30 करोड़ से अधिक यूनिट्स तथा 11.1 करोड़ व्यक्ति कार्यरत हैं ये भारत की ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्ट्स में 30 % का योगदान कर रहें हैं और जो कि कुल मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट का 45% तथा कुल नियति का 40 % हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने एमएसएमई वेब आधारित आनलाइन आवेदन,स्वधोषणा आधारित मोबाइल अनुकूल एप्लिकेशन समाधान की शुरुआत आज शाम भारत के प्रधानमंत्री ने करगे। और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तहत भारत भर में 2250 प्रशिक्षण प्रतिभागियों के साथ कयी प्रशिक्षण केन्द्र खोले गये है। उन्होंने कहा कि युवाओं के उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और देश के विकास में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण है इसको ध्यान रखते हुए हमारी सरकार ने युवाओं के लिए योजनाएं शुरू कि है इस अवसर पर गया सांसद हरी मांझी, बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार,जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, कमलेश सिंह, महामंत्री प्रशांत कुमार, मंत्री धर्मेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष ललिता सिंह,हरे राम सिंह।updated by gaurav gupta

loading...