गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिलापदाधिकारी गया अभिषेक सिंह द्वारा आदेश जारी किया गया है कि दिनांक 17 दिसंबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक आयोजित होने वाली सामाजिक सुरक्षा के द्वारा सभी प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर के साथ साथ दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं सहायक उपकरण हेतु लाभुकों का परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाए और यह कार्य बुनियाद केंद्र द्वारा संचालित बुनियाद संजीवनी सेवा के माध्यम से किया जाएगा और प्रखंड स्तर पर शिविर लगाने हेतु आदेश पूर्व से निर्गत किया गया है जिसमें सभी प्रखंड मुख्यालय में दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं सहायक उपकरण निर्धारण हेतु लाभुकों का परीक्षण शिविर आयोजित करने का निदेश दिया गया है। आदेश दिया गया है कि दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं सहायक उपकरण निर्धारण हेतु लाभुकों का परीक्षण शिविर के आयोजन में सिविल सर्जन गया एवं जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र एवं बुनियाद संजीवनी सेवा के पदाधिकारी एवं सभी कर्मी आपसी तालमेल से उक्त कार्य को करना सुनिश्चित करेंगे और चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन गया द्वारा उचित संख्या में उक्त शिविर में करना सुनिश्चित किया जाएगा और इस शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार बीडीओ अपने स्तर से क्षेत्र में कराना सुनिश्चित करेंगे और वैसे दिव्यांगजन जिन्हें अब तक किसी भी प्रकार का सहायक उपकरण प्राप्त नहीं हुआ उनका दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं उपर्युक्त सहायक पर सूची प्रखंडवार/पंचायतवार/वार्डवार प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्राप्त किया जाएगा।बीडीओ उक्त सूची को सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण सह सामाजिक सुरक्षा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे एवंम दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं सहायक उपकरण निर्धारण हेतु लाभुकों का परीक्षण शिविर में एलिम्को/सीआरसी/डीडीआरसी से जिला प्रबंधक सक्षम द्वारा सहयोग लिया जाएगा और मुख्यमंत्री विकलांग सशक्तिकरण योजना सम्बल के अंतर्गत उपलब्ध राशि से सहायक उपकरण का क्रय सहायक निदेशक,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा आवश्यकतानुसार क्रय कर वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे और वैसे दिव्यांगजन जिनका आधार पंजीकरण एवं आधार तृतिक्रण का कार्य ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित प्रखंड मुख्यालय स्थित आधार पंजीकरण केंद्र पर बीडीओ मिशन मोड में करेंगे और वैसे दिव्यांगजन जिनका खाता अब तक नहीं खुला है, उनका खाता भी शिविर में ही खोलना सुनिश्चित करेंगे,जिसके लिए जिला स्तर से पूर्व में निर्देशित किया जा चुका है और विशेष शिविर के माध्यम से दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं उपर्युक्त सहायक उपकरण हेतु लाभुकों का परीक्षण किया जाए,परीक्षण हेतु बुनियाद संजीवनी का प्रखंडवार रोस्टर निर्धारित किया जाता है जो 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक सदर अनुमंडल प्रखंडों में,21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक शेरघाटी के प्रखंड में, 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक नीमचक बथानी अनुमंडल के प्रखंडों में एवं 30 दिसंबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक टिकारी के प्रखंडों में किया जाएगा और साथ ही दिए गए उपरोक्त आदेशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया गया है इसके लिए जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है,जो प्रतिदिन कार्यों की प्रगति से सहायक निदेशक समाज सुरक्षा कोषांग को अवगत कराएंगे तथा सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्य को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे और जिलाधिकारी ने सख्त शब्दों में कहा है कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा। updated by gaurav gupta

loading...