राणाजी एंकलेव (नई दिल्ली) राणाजी एंकलेव में सोसायटी की एक बैठक आयोजित की गई। 21 अक्टूबर को शाम

6बजेआयोजित बैठक में सर्वसम्मति से कुछ निर्णय लिया गया जो इस प्रकार है ः1) पार्षद जी के संज्ञान में लेकर नालों की गहराई से सफाई कराना। ः2) बुधबाजार को अतिक्रमण

प्रधान प्रवीण कुमार मुक्त करना व बड़े ब्रेकर हटवाना ः3) सीवर संबंधित कारवाई ः4) चौक चौराहे पर अनावश्यक जमावड़ा व अवैध नशा बिक्री पर रोक ः5) बाजार वसुली का कालोनी विकास पर खर्च। उपरोक्त को क्रमबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने के लिए सर्वप्रथम गहराई से

महासचिव संजय यादव नाले की सफाई पर कार्य आरंभ किया जाएगा। पार्षद जी से इस संबंध में बैठक की जाएगी।लोगों ने कहा कि यदी नेता हमारी नही सुनेंगे

तो हमलोग खुद सड़कों पर उतर कर काम करेंगे और जन आंदोलन भी ताकी हमारे नेता अधिकारी हमारी समस्याओं का समाधान करे। अनुभवीआँखें न्यूज के लिए विनय चौधरी की रिपोर्ट।

loading...