गया – विगत दिनों गया जिला में नदी,पोखर में डूबकर व्यक्तियों की होने वाली मृत्यु की घटनाओं की निरंतर प्राप्त होने वाली सूचना के मद्देनजर इन घटनाओं की जांच के लिए जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा अनुमंडल स्तर पर ३ सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा जिला माइनिंग पदाधिकारी,गया को शामिल किया गया है जिलाधिकारी द्वारा इस ३ सदस्य टीम को विगत १ महीने में डूबकर व्यक्तियों की होने वाली मृत्यु की जांच कर मृतकों की वास्तविक संख्या का प्रतिवेदन ३ दिनों के अंदर जिला आपदा शाखा में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है इसके अतिरिक्त सभी अंचलाधिकारी को वैसे सभी दुर्घटना स्थलों पर आम लोगों को सावधान करने हेतु साइन बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया गया तथा सभी प्रखंड विकास अधिकारी को स्थानीय तैराकों का नाम,पता एवं मोबाइल नंबर सहित पंचायतवार सूची संधारित करने तथा उसकी एक प्रति अपने अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है अनुमंडल पदाधिकारी को प्रखंडवार सूची संकलित कर संधारित रखने तथा संकलित सूची की एक प्रति जिला आपदा शाखा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...