झारखंड – चंदवा प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम चटुआग का परहैया टोला निवासी दसवा परहैया का पुत्र सुरेंद्र परहैया का हॉथ की अॉपरेशन के लिए उपयुक्त राजीव कुमार ने की दस हजार आर्थिक मदद, इसके बाद परिजनों को लेकर माकपा नेता सह समाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने सुरेन्द्र की अॉपरेशन के लिए इंण्डियन अॉयल पम्प, मुस्कान होटल के समीप इंदिरा अस्पताल के संचालक संतोष राना से संम्पर्क किया, इसके बाद प्रशिद्ध डॉ श्यामुल लकड़ा ने आयुष्मान भारत योजना के तहत निः शुल्क अॉपरेशन कर हॉथ से रॉड निकाल दिया, इसका ऑपरेशन के साथ ही आयुष्मान योजना की शुरुआत आज से इस अस्पताल में शुरू हो गई है, गौरतलब हो कि सुरेन्द्र परहैया का हॉथ मनिका के आदिम जनजाति अवासीय विद्यालय मे फुटबॉल खेलने के क्रम में गिरने के वजह से फ्रेक्चर हो गया था, वह इसी स्कूल में 5वीं कक्षा का छात्र है,
उसके पिता दसवा परहैया ने जिला प्रशासन से मिले मदद के अलावा कर्ज कर रिम्स रांची मे ऑपरेशन करवाया, वहॉ चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर हॉथ मे रॉड लगाकर छुट्टी कर दिया, 6 माह बाद हॉथ से रॉड निकलवाने के लिए उन्हें एक युनिट ब्लड के साथ रिम्स पुन: बुलाया गया, ऑपरेशन के एक साल हो गया था लेकिन आर्थिक तंगी के कारण पिता ने पुत्र के हॉथ से रॉड नहीं निकलवा पाया था, पैसा व एक युनिट ब्लड की व्यवस्था नहीं होने के कारण वह अपने पुत्र को पुनः ईलाज के लिए रिम्स भी नहीं ले जा पा रहे थे ,
रॉड नहीं निकलवा पाने के कारण उसका हॉथ सीधा नही हो पा रही थी, जख्म भी नहीं सुख रहा था, पढ़ाई लिखाई भी बंद था, पिता को इसकी चिंता खाए जा रही थी, उसका जान भविष्य खतरा में पड़ गया था, सुचना पर माकपा के वरिष्ठ नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने परिजनों से मुलाकात की मामले को प्रमुखता से उठाया इसके बाद उपायुक्त राजीव कुमार ने इसे संज्ञान में लिया, डीसी ने परिजनों और अयुब खान से मोबाइल पर बात की, दस हजार रुपए आर्थिक सहयोग करने का भरोसा दिया, कल्याण विभाग ने राषी भेज दिया, घर में पढ़ाई के लिए किताबें उपलब्ध करवाया, इसके बाद इस युवक का आज अॉपरेशन संभव हो पाया, अॉपरेशन के बाद सुरेन्द्र और उसके परिजनों ने राहत की सांस ली है, परिजनों ने उपायुक्त को साधुवाद दिया है, मौके पर पिता दसवा परहैया, माकपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता अयुब खान, पुर्व पंसस सदस्य फहमीदा बीवी, बैजनाथ ठाकुर, निरंजन ठाकुर, अजीज अंसारी शामिल थे।

इंदिरा हॉस्पिटल मे आयुष्मान भारत योजना के तहत ईलाज शुरू,
कार्डधारीयों को मिलेगी राहत : संचालक

इंदिरा अस्पताल के संचालक संतोष राना ने कहा है कि इंदीरा हॉस्पिटल जन आरोग्य योजना से जुड़ गया है, यहॉ उन परिवारों का भी इलाज किया जाएगा जिन्हे आयुष्मान भारत का कार्ड मिला है, इस योजना के तहत हड्डी संबंधी तथा अन्य रोगो की ऑपरेशन व इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, हम चाहेंगे कि लोगों को रांची आदि शहरों का चक्कर ईलाज के लिए लगाना नहीं पड़े, इस अस्पताल में हॾडी रोग, ऑर्थो एवं ट्रामा सेंटर, महिला एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग आदि बिमारीयों का बेहतर इलाज विशेषज्ञ व जेनरल फिजिशियन के द्वारा आधुनिक मशीन से किया जा रहा है।

हड्डी का नजदीक मे अस्पताल होने से जिलेवासियों को इसका लाभ मिलेगा : अयुब खान

अयुब खान ने कहा है कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य, आयुष्मान भारत योजना से इस अस्पताल को जोड़ दिए जाने से जिले के गरीबों को राहत मिलेगी, क्यों कि यह अस्पताल नजदीक है, हड्डी संबंधी ईलाज के मामले में जिले में एकलौता यह अस्पताल है, हड्डी की छोटे मोटे ईलाज के लिए भी लोगों को रांची आदि शहरों का रुख करना पड़ता था, लोगों को रांची मे जितना खर्च ईलाज कराने में लगती थी उतना खर्च किराया में लगजाता था।updated by gaurav gupta

loading...