मधेपुरा-मुरलीगंज के डाकघरों में कंप्यूटर खराब होने से डाक का वितरण नही हो रहा है ।जितने भी कूरियर पार्सल आते है उसको एक कमरे में रख दिया जाता है ।मुरलीगंज का डाकघर डाक से पूरा भरा हुआ है ।इस विषय में डाक अधीक्षक का का कहना है कि डाकघर का कंप्यूटर खराब हैं लगभग एक महीने से लेकिन किसी भी डाक अधिकारी का ध्यान नही पर रहा है । डाकघर के अन्य स्टाफ का कहना है कि जितने भी डाक आया है सभी का रिसिविंग होगा तभी वितरण हो पायेगा ।कंप्यूटर में तकनीकि खराबी के कारण डाक का रिसीविंग नही पा रहा है ।डाक का वितरण नही होने से लोगों में काफी आक्रोश फैल रहा है। लोगों का कहना है कि डाक का वितरण अगर जल्द से जल्द नही किया जाएगा तो हमलोग रोड पर उतारेंगे हमलोगों का एटीएम कार्ड ,चेक बुक पॉलिसी लेटर आदि डाकघर में बंद पड़ा हुआ है ।वांलिटयर सदस्य चंदशेखर झा, updated by gaurav gupta

loading...