मऊरानीपुर (झाँसी) – नगर के रेल्वे स्टेशन के बाहर टैक्सियों का हुजुम थमने का नाम नही ले रहा है। नगर में ट्रेनों के आने से पूर्व ही रेल्वे के गेट को बन्दी बनाकर रख लिया जाता है। गेट बंदी का मुख्य कारण नगर में टैक्सी संचालकों को देखा जाता है। जो ट्रेनों के आवागमन पूर्व ही मुख्य द्वार रेल्वे स्टेशन पर अपनी- अपनी टैक्सी को लगाकर रख लेते है जिससे पैदल निकलने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडता है। यदि इन टैक्सी चालकों से टैक्सी हटाने की बात कही जाये तो ये लडने के लिये आमदा हो जाते है। इनका आतंक नगर में काफी जोरमजोर स्थिति में देखा जा रहा है। इस प्रकार की समस्या के सम्बन्ध में काफी बार समाचार पत्र के माध्यम से रेल्वे विभाग के अफसरों का ध्यान आकृष्ट करा दिया गया है लेकिन इस पर कोई भी क्रिया प्रतिक्रया अभी तक नही की गयी है। इससे नगरवासियों ने काफी रोष व्यक्त करते हुये स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। इस सम्बन्ध में मऊरानीपुर कोतवाली एकदम से चुप्पी साधे हुये है जबकि रेल्वे स्टेशन पर पुलिस चौकी होने के साथ आजू -बाजू में अम्बेडकर चौकी भी बनी हुयी है जो सुरक्षा की दृष्टि के लिये बनायी गयी लेकिन इसके बाबजूद भी नगर में रेल्वे स्टेशन को झेलनी पड रही है काफी समस्यायें। वही रात्रि में ट्रेन आने के समय रेल्वे स्टेशन पर एवं ओवर ब्रिज पर मडराने लगते अराजक किस्म के लोग जो पलक झपकते ही साफ कर देते लोगों की जेबों को। इस प्रकार की गहरी समस्या से स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर

loading...