चंदौली(उत्तर प्रदेश) – पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में पशु तस्करों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान व कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 28/05/2019 को उ0नि0 वीर बहादुर सिंह थाना अलीनगर मय फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण/रात्रि गश्त में मामूर थे तभी जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक कन्टेनर ट्रक संख्या- UP 21 CN 3551 पर गोवंश को लादकर वाराणासी की तरफ से नौबतपुर बिहार होकर पण्डुआ पश्चिम बंगाल कटने के लिए ले जाया जा रहा है, इस सूचना पर उक्त उ0नि0 द्वारा मय हमराह फोर्स के साथ चकिया चौराहा पर पहुंचे तथा वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को रोक-रोक कर चेक करने लगे कि तभी एक कन्टेनर ट्रक कुछ दूर पहले ही रूका और उसपर से उतरकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा फुर्ती से दौडाकर पकड़ लिया गया तथा सावधानीपूर्वक नाम पता पूछते हुए कन्टेनर की तलाशी ली गई तो *उसमें 20 राशि गोवंश(सांड) क्रूरता पूर्वक पैर मुंह बांधकर लदे हुए थे । गिरफ्तार अभियुक्त सहित कन्टेनर ट्रक मय गोवंश थाने पर लाया गया तथा गोवंश को मुक्त कराते हुए अभियुक्त नाजिम पुत्र सगीर अहमद निवासी सैपीनी थाना शाबाद जनपद रामपुर उ0प्र0 से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उक्त गोवंश को कटने हेतु प0 बंगाल लेकर जा रहे थे । इस पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 214/19 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम* का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः-*
1.उ0नि0 वीर बहादुर सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
2. का0 शिवकेश सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
3का0 संदीप आनंद थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
4. का0 अमित सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली ।
वांलिटयर सदस्य – आनंद त्रिपाठी चंदौली उत्तर प्रदेश, updated by gaurav gupta

loading...