जानकीनगर(पूर्णिया) :- बनमनखी अनुमंडल के जानकीनगर स्थित ठाकुर उच्च विद्यालय खूँट को +2 का दर्जा मिले 8 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अभीतक पढ़ाई प्रारंभ नही हुआ है। रोज शिक्षा व्यवस्था पर सरकार सुधार की दावे करता है, लेकिन अभी भी शिक्षा व्यवस्था ढाक के तीन पात है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार निरीक्षण करने टीएचएस खूँट पहूँचें, जहाँ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् पूर्णिया के जिला संयोजक अभिषेक आनन्द ने मांगों का एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ठाकुर उच्च विद्यालय खूँट को +2 का दर्जा मिले 8 वर्ष हो गये हैं, लेकिन पढ़ाई शुरू नही किया गया है। जिससे छात्र – छात्राओं को पढ़ाई के लिए 15 से 20 कि.मी. की दूरी तय करना पड़ता है। खासकर छात्रा बहनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसलिए आगामी सत्र से हर हाल में +2 की पढ़ाई प्रारंभ होना चाहिए। +2 भवन का निर्माण कार्य अधूरा है, जिसे अविलंब पूरा करवाया जाय और भवन निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने वाले संवेदक पर दण्डात्मक कारवाई हो। इसके अलावा विद्यालय में शिक्षकों की उदासीनता के कारण में छात्र – छात्राओं की उपस्थिति दयनीय है। किसी तरह का खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ नही होती है। विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला हमेशा बन्द रहती है। जिसमें सुधार की बेहद आवश्यकता है। रिपोर्ट – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...