गया- हज यात्रियों को ने जिलाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने रवाना।
गया के जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा एक साथ हाजियों के अंतिम जत्थे के एक एक हाजियों से हाथ मिलाकर उन्हें शुभकामनाओं के साथ रवाना किया है गौरतलब है कि हज यात्रा की शुरूआत 14 जुलाई से हुई थी 24 अगस्त से हाजियों का वापस आना शुरू हो जाएगा और जिलाधिकारी ने सभी हाजियों से दुआओं में याद रखने की गुज़ारिश की है और साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी अपनी खुशी जाहिर की है जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति से एयरपोर्ट पर खुशी का माहौल था और सब लोग खुश थे! लेकिन हाजियों के परिजनों की आखें नम थी गया अंतराष्ट्रिय एयरपोर्ट पर हाजियों की सेवा कर रहे रजाकारों को जिलाधिकारी ने बुलाकर उनके अच्छे कामों से खुश होकर उन्हें धन्यवाद दिया और साथ ही उन्हें आगे ज़िन्दगी में इसी तरह के नेक काम करने को प्रेरित किया है रजाकारों ने जिलाधिकारी से ग्रुप फोटो के लिए अनुरोध किया,जिसे उन्होंने मान लिया है और ग्रुप फ़ोटो सेसन के उपरांत सभी रजाकार अत्यंत प्रसन्न दिखे और इस अवसर पर उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा,स्थापना उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी मो0 इश्तियाक अजमल,उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,मगध प्रमंडल मो0 नौशाद आलम,उप निदेशक जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता,नजारत उप समाहर्ता मो0 इज्तबा हुसैन,मोती करीमी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट updated gaurav gupta

loading...