गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – पितृपक्ष मेला का फीडबैक लेने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के संयुक्त अध्यक्षता में संवास सदन में बैठक आयोजित की गयी है बैठक मे सभी जोनल दंडाधिकारियों से उनके क्षेत्र का फीडबैक लिया गया है इस बैठक में बताया गया कि सभी दंडाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर हाजिर रहेंगे और जिलाधिकारी ने कहा कि ३ दिनों तक उत्साह बनाए रखने की जरूरत है,ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी यात्रियों को ना हो सके और उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने की जरूरत है वरीय पुलिस अधीक्षक ने नगर पुलिस अधीक्षक को देव घाट पर पुलिस बल की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है स्टेशन क्षेत्र के जोनल दंडाधिकारी को स्टेशन परिसर में यह प्रचार करवाने का निर्देश दिया गया कि कोई भी यात्री पिंडदान के लिए अग्रिम राशि पंडा को ना दें और आवासन स्थलों के संदर्भ में बताया गया कि आवासन स्थल पर अब तीर्थयात्रियों की संख्या कम हो गई है जिला अधिकारी ने कहा कि आवासन स्थल पर सुविधाएं पूर्ववत जारी रहेगा।आज की बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिन्हा,नगर आयुक्त ईश्वर चंद्र शर्मा,अपर समाहर्त्ता राजकुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम,अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच मो0 बलागुद्दीन,अनुमंडल पदाधिकारी सूरज प्रसाद सिन्हा सहित तमाम संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...