गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 का एक परीक्षा केंद्र प्लस टू उच्च

विद्यालय चाकन्द का जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया हैउन्होंने सभी कमरों की गहन जांच की और उन्होंने परीक्षार्थियों के मफलर और टोपी हटवाने का निर्देश केंद्राधीक्षक को दिया गया एवं जांच के क्रम में कई परीक्षार्थियों से उनका एडमिट कार्ड लेकर के उनसे मिलान किया गया एवं उन्होंने केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी वीक्षकों से ससमय घोषणा पत्र लेना सुनिश्चित करें और उन्होंने केंद्र अधीक्षक को सुझाव दिया कि सभी कमरों के बाहर पेयजल की व्यवस्था रखें एवं उन्होंने परीक्षा रूम के सटे बाउंड्री को भी देखा और उन्होंने केंद्र अधीक्षक को विद्यालय परिसर एवं टॉयलेट रूम की अच्छी तरह से सफाई करवाने का निर्देश दिया।updated by gaurav gupta

loading...