गया- लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम २०१५ के द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की सुनवाई के अंतर्गत जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा २६ मामलों की सुनवाई की गई है जिनमें १६ मामलों का निष्पादन तुरंत कर दिया गया और साथ में ११ मामले भूमि अतिक्रमण का था और जिसमें ४ में पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त कराया गया है शेष में जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया गया हैपरिवादी श्रीमती रोशन खातून ग्राम प्रल्हाद विगहा टनकुप्पा द्वारा शिकायत की गई थी कि उसके आने जाने के रास्तेवाली सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया है इस शिकायत की जांच अंचलाधिकारी टनकुप्पा के द्वारा कराया गया एवं सही पाया गया है उन्हें अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश पूर्व में दिया गया था जिसे अब अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है श्रवण साव,ग्राम – मीठापुर थाना कोंच, शगया द्वारा शिकायत की गयी थी कि थानाध्यक्ष द्वारा उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं किया जा रहा है इस पर जिलाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है अपीलार्थी श्री राम स्वरूप यादव,ग्राम बाना,खिजरसराय की शिकायत में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया था।जिसे अंचलाधिकारी खिजरसराय एवं पुलिस उपाधीक्षक,नीमचक बथानी को निर्देशित करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की गई है
अपीलार्थी चंद्रदेव यादव,अंचल मोहनपुर द्वारा आम रास्ता को अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत की गई थी और जिसमें अंचलाधिकारी मोहनपुर को निर्देशित करते हुए अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई करायी गयी है अब वह भूमि अतिक्रमण मुक्त है।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...