छातापुर( सुपौल) – चुन्नी पंचायत के कामत किशुनगंज गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के जगदीश मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गये | जिसे उनके परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी में लाया गया | जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर के लिए रेफर कर दिया गया | घटना को लेकर पीड़ित के पुत्र नरेश कुमार मंडल ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है | इसमें बताया है कि स्थानीय उपप्रमुख कृष्ण मुरारी कृष्ण नेअपने एक छोटें वृक्ष को तोड़ लेने का झुटा आरोप लगाकर उन लोगों के साथ गाली गलोज किया | इसका विरोध करने पर कुछ देर के बाद मारपीट की घटना को अंजाम दिया | उन्होंने बताया कि कृष्ण मुरारी ने दबिया से प्रहार कर उनके पिता को जख्मी कर दिया | उन्होंने घटना को अंजाम देने की में कृष्ण मुरारी समेत राजा मंडल, दशरथ मंडल को नामित किया है | उधर, क्रिस मुरारी कृष्ण ने बताया कि प्रथम पक्ष के लोगों ने उनकी बहन के घर जाकर जमीनी विवाद को लेकर गाली गलौज कर रहे थे | माना करने पर आरोपितों ने उनसे मारपीट किया | उन्होंने बताया कि लाठी और फरसा से लेस होकर प्रथम पक्ष के लोगों ने आकर मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे थे | बिच बचाव करने में उनके फरसा से उन्हें ही चोंटे लगी | इस बाबत पुलिस मामलें की पड़ताल में जुट गयी है |रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...