छातापुर(सुपौल) – माधोपुर बाजार में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को हुई | इसकी अध्यक्षता खुर्शीद आलम ने की | इसमें पार्टी संगठन के मजबूती समेत आगामी सम्मलेन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के इए विचार विमर्श किया गया | जिलाध्यक्ष राम विलाश कामत ने कहा कि जदयू पार्टी के बड़े छोटे कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देने वाली पार्टी है | इसको लेकर कार्यकर्ताओं को भी हमेशा पार्टी को बल प्रदान करने के लिए जागरूक बने रहने की जरूरत है | उन्होंने कहा कि 18 नवम्बर को जिला मुख्यालय के गाँधी मैदान में पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ट jb का सम्मेलन का आयोजन होना है | इसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता को भाग लेकर सम्मेलन को सफल बनाने की बात कही | वही उन्होंने 21 नवंबर को सहरसा के पटेल मैदान में अतिपिछडा प्रकोष्ट के सम्मेलन को भी ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में भाग लेने की बात कही | उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सूबे के सीएम नितीश कुमार समेत कई बिभागों के मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओं को उर्जा भरने का कार्य करेंगे | उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सीएम नितीश कुमार के द्वारा किये गयें विकात्मक कार्यों को लोगों के बीच जाकर बताने की जरूरत है | उन्होंने कहा कि नितीश कुमार ने बिहार को विकाश की रौशनी से जगमगाने का कार्य किया है | मौके पर मोती अंसारी, एजाजुल हक खां, करीमुद्दीन साफी, सम्मो खान, डॉ. निजाम, मो. शौकत, कमाल साहब, कय्यूम मास्टर आदि थे |रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta

loading...