बिहार – बेतिया के जाने-माने कोचिंग संस्थान के छात्र एवं छात्राओं ने बिहार बोर्ड में अच्छे नंबर लाकर फिंगरप्रिंट कोचिंग संस्थान का नाम रौशन करने का काम किया है इस कोचिंग के संचालक डॉ फुलकांत पंडित ने बताया कि हमने पूरे लगन के साथ अपने विद्यार्थियों को पढ़ाया है तथा अनुशासन में रहने का निर्देश दिया है जिसके कारण आज मेरे संस्थान के सारे बच्चे अच्छे नंबर लाकर अपने उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं उन्होंने एक लिस्ट जारी कर अपने संस्थान के और जिला में अच्छे खासे नंबर लाए विद्यार्थियों का नाम वायरल किया है जो कि इस प्रकार है

1. नरजीस नवाज 463
2. मिक्की कुमारी 448
3 अनाम हयात 446
4. रूमना परवीन 442
5. पल्लवी कुमारी 440
6. अंजली कुमारी 435
7. सरस्वती रानी 434
8. अनामिका कुमारी 434
9. सानिया कुमारी 432
10. श्वेता कुमारी 432

आपको बताते चलें कि यह कोचिंग बेतिया में विगत 4 सालों से चल रही है इस कोचिंग का संचालक डॉक्टर फुलकांत पंडित करते हैं जो कि बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस का छात्र हैं उन्होंने बताया मेरा अपार मेहनत के कारण आज मेरा विद्यार्थियों ने ज्यादा से ज्यादा नंबर लाकर वे अपना नाम और अपने माता-पिता का कद ऊंचा करने का काम किये हैं

बच्चों ने भी अपना श्रेय माता पिता से लेकर कोचिंग संचालक डॉक्टर फुलकांत पंडित को दिया है विद्यार्थियों का कहना है कि हमारे शिक्षक डॉक्टर फुलकांत पंडित अपने पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए हम लोगों को अच्छी मार्ग दर्शन किए जिसके कारण आज हम लोग एक अच्छा नंबर लेकर ख़ुशी महसूस कर रहे हैं। बेतिया से वांलिटयर सदस्य – अनुप्राश शांडिल्य, updated by gaurav gupta

loading...