बनमनखी – लगातार परीक्षा के परिणाम में देरी के बाद जब बी.एन. एम.यू. ने परीक्षाफल जारी किया तो कई 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थीयों के परीक्षा परिणाम से वंचित कर दिया ,

साथ ही छत्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए छात्रों के रिजल्ट को पेंडिंग, प्रमोट, और अनुपस्थित कर परीक्षाफल में धांधली करते हुए विद्यार्थियों के भविष्य अधर में लटका दिया। जिसके परिणाम स्वरूप छात्रों ने एकजुट होकर वी.सी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूक कर अपना अक्रोश व्यक्त किया। इसके साथ ही गोरे लाल मेहता महाविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया बहुत से बच्चों का रिजल्ट के साथ खिलवाड़ किया गया है। परीक्षा के कॉपी को चेक करने वालों की ये अनदेखी बर्दास्त नहीं कि जाएगी साथ ही विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही अगर परीक्षा के कॉपी को दोबारा चेक कर रिजल्ट को सही रूप से नही देने पर छात्र परिषद चुप नही बैठेगी , चरणबद्ध आंदोलन करेगी और अपने हक को लेके रहेगी। साथ ही इस तरह के अनुचित व्यवहार करने वालों को बख्शा भी नही जाएगा।इस मौके पर विशविद्यालय प्रतिनिधि अनिल कुमार,साजन कुमार,नंदन कुमार,ओर अन्य छात्र बैभव सिंह,आरज़ू हक, मुकुंद झा,एहशान,सभी छात्र मोजूद थे।

loading...