गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – जिला परिषद के सभाकक्ष में छठ पर्व के लिए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में ब्रीफिंग की गई है

जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम वहां उपस्थित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं आए हुए थाना के थानाध्यक्ष से निकाले गए संयुक्त आदेश के बारे में पूछा एवं जिलाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को आज ही से ड्यूटी पर उपस्थित होने का निदेश दिया गया है ब्रीफिंग में बताया गया कि सभी व्यवस्था उच्चस्तरीय की गई है जिससे ताकि घाट पर आने वाले छठव्रतियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो और उन्होंने दंडाधिकारियों को निदेशित किया कि वैसे छठ घाट जहां पानी 5 फीट से ज्यादा है वहां पर बैरिकेडिंग करवाना सुनिश्चित करेंगे एवम कई घाटों पर सीसीटीवी एवं कई पर वीडियो ग्राफर के प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि पॉकेट मारों एवं चोर उचक्के पर ध्यान दिया जा सकेगा और संध्या अर्घ्य के समय पीए सिस्टम के माध्यम से यात्रियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी और उन्होंने कहा कि छट घाटों पर किसी भी प्रकार के पटाखे एवं घातक वास्तु का उपयोग नहीं किया जाएगा और जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल आज अपने अपने चिन्हित घाटों पर जाकर अपने स्थल देख लें और जिलाधिकारी ने बिजली विभाग को बिजली के तार जांच करने एवं जर्जर तार बदलने का निर्देश दिया और साथ ही लगातार बिजली आपूर्ति की अच्छी व्यवस्था का निर्देश दिया गया है स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बड़े घाटों पर जैसे केंदुई, पितामहेश्वर,सूरजकुंड इत्यादि पर एंबुलेंस एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल जिन्हें जहां प्रतिनियुक्त किया गया है यदि अपने ड्यूटी पर उपस्थित नहीं पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने नगर आयुक्त नगर निगम से अपील की साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था की जाए और मांस मछली की दुकानें छठ पर्व के दिन बंद रहेंगी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र बिठाई गई मूर्तियां एवं उनके विसर्जन की तिथि की सूची जल्दी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया और जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त, नगर निगम,गया को निर्देश दिया कि आवारा पशुओं को घाटों से दूर रखें।ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता राजकुमार सिन्हा,नगर आयुक्त नगर निगम ईश्वर चंद्र शर्मा, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, निदेशक, डीआरडीए संतोष कुमार,एसडीओ सदर, सूरज कुमार सिन्हा, आेएसडी शंभू शरण पांडे, सिटी डीएसपी राजकुमार साह,सिटी एसपी अनिल सिंह, सिविल सर्जन राजेंद्र प्रसाद,डीटीओ जनार्दन प्रसाद, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी विनोद ठाकुर,सभी थानाध्यक्ष एवं प्रतिनियुक्त कर्मि उपस्थित थे।updated by gaurav gupta

loading...