चेरिया बरियारपुर(बेगुसराय) – प्रखण्ड के चयनित आदर्श ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वस्छ्ता ,पोषण दिवस केंद्र में एक बसहि पँचायत के सकरौली उप स्वास्थ्य केंद क्षेत्र अंतर्गत आँगन बाड़ी संख्या 28 में का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन पँचायत प्रतिनिधि द्वारा किया गया।इस अवसर पे एनम राजकुमारी सिन्हा, सेविका अनिता कुमारी,आशा कुमकुम कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या ग्रामीण लाभार्थी मौजूद थे।
विगत दिनों

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी कर्पूरी प्रसाद की अध्यक्षता हुये प्रखण्ड कार्य बल की बैठक में जिसने शिक्षा विभाग ,जीविका ,आईसीडीएस,
पिरामल फाउंडेशन ,केयर इंडिया ,डब्लूएच्ओ के प्रतिनिधि शामिल थे।उसमे

चयनित आदर्श ग्रामीण स्वास्थ्य ,स्वस्छ्ता,पोषण दिवश केंद्र (मॉडल वी एच् एस एन डी) के व्यवस्थित और सुचारू रूप से सन्चालन किस तरह से किया जाय इस पर विचार किया गया था।
प्रखण्ड स्वास्थ प्रबन्धक सत्यदर्शरी कुमार ने कहा था कि
पोषण व स्वास्थ्य की दशा सुधारने की दिशा में कार्य हेतु एवम मातृत्व व शिशु मृत्यु दर कम करने हेतु प्रखण्डों में हर पँचायत में एक मोडल वीएचएनडी केन्द्र बनाया जाना है। जहाँ गर्भवती व धात्री महिलाओं, बच्चों व किशोरियों को टीकाकरण के गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच के साथ साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और पोषण की शिक्षा प्रदान की जाती है।
यहाँ सारी सुविधाएं लाभर्ती के घर के पास उनके पँचायत क्षेत्र में ही उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि कोई भी इन सुविधाओं से वंचित ना रहे।
उन्होंने कहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने पँचायत प्रतिनिधी का बहुत अहम भूमिका होगी।
प्रत्येक पँचायत में गठित ग्रामीण स्वास्थ्य स्वस्छ्ता पोषण कमिटी के वे अध्यक्ष होते है ।
इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सन्चालन करने में उनका बहुत योगदान रहेगा। updated by gaurav gupta

loading...