कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे) -प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-चटनियां में हर्षोल्लास के साथ जितिया पर्व मनाया गया।ऐसा कहा जाता है कि

जितिया पर्व करने से पुत्र की आयु लंबी होती है।इस दिन महिलाओं ने उपवास व्रत रख पूजन अर्चना किया।विधि-विधान के अनुसार कथा श्रवण कर पंडित को दान दक्षिणा दिया।बताते चलें कि इस जितिया पर्व के अवसर पर कांडी मुखिया-विनोद प्रसाद,प्रखण्ड प्रमुख पति-पिंकू पाण्डेय,उप प्रमुख पति-अशोक प्रसाद व जिला परिषद- हसन रजवार ने मांदर बजा कर उपस्थित सभी ग्रामीणों को आकर्षित करने के साथ-साथ धर्म के लिए भी लोगों को जागरूक किया।साथ ही प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि-पिंकू पाण्डेय ने कहा कि मैं सभी लोगों के साथ हूँ,चाहे वह किसी प्रकार के पर्व,समस्या आदि हो।इस अवसर पर महिलाओं ने पुरुषों संग मांदर के थाप पर थिरकती हुई नजर आईं।यहां का सुंदर नृत्य देख ग्रामीण भी आकर्षित व आनंदित हो रहे थे।इस प्रकार कांडी प्रखण्ड में जितिया पर्व नृत्य के साथ मनाते हुए पाया गया।

मौके पर-धर्मेन्द्र चंद्रवंशी,छोटू उरांव,जित्येन्द्र उरांव,शिव उराँव,प्रवेश रजवार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...