बेगूसराय – बाढ़ अनुमंडल के फ़तुहा बख़्तियारपुर बाढ़ के उमानाथ मोकामा हथिदह और सिमरिया के विभिन्न गंगा घाटों पर सदी के सबसे लम्बे और अनोखे चंद्रग्रहण के समाप्त होते ही गंगा स्नान को जनसैलाब उमड़ पड़ा !

हालाँकि हज़ारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं के बावजूद प्रशासनिक व्यवस्था नगण्य दिखी ! जबकि स्थानीय लोग और नाविक अलर्ट मोड पर नज़र आए !
शायद प्रशासन को यह अंदाज़ा नहीं था की श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ देखने को मिलेगी , जबकि ऐसे अवसरों पर कम से कम एस डी आर एफ और नाव की व्यवस्था रखी जानी चाहिए थी !
वहीं सुप्रसिद्ध संत परमहंस महर्षि चिदात्मन जी महाराज ने बताया की लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं है , ऐसे अवसरों पर दान और यज्ञ करना विश्वकालयान के लिए हितकारी माना गया है ! इस अवसर पर विभिन्न गंगा घाटों का जायज़ा लिया|रिपोर्टरविशंकर कुमार
Updated gaurav gupta

loading...