कांडी(झारखंड) -प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-सरकोनी निवासी-कमला सिंह के घर पर गिरा बिजली का तार ।मुखिया प्रतिनिधि-अरुण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि नही आ रहे है ठेकेदार व ठेकेदार के कोई आदमी ।ग्रामिण अपने से तार पोल लगाने का कार्य कर रहे हैं। कही भी पोल गाड़ते वक्त पोल मे सीमेंट गिट्टी डालकर जाम नहीं किया गया है।रूपन यादव के घर के पास भी गिरा है ,तार पोल।इस संबंध में ठेकेदार से बात की गई। ठेकेदार आज कल मिस्त्री भेजने की बात कहता है।किंतु भेजता नहीं है। यह निश्चित रूप से विभाग के अधिकारियों के लापरवाही को दर्शाता है। सरकोनी मे कुछ पोल पर सिंगल तार तो कही नंगा तार लटक रहा है।कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। ठिकेदार और विभाग के अधिकारी के लापरवाही से ग्रामीण है परेशान। सरकोनी मुखिया-मीना देवी ने इसके प्रति पहले भी कई बार अवाज उठा चूकी है।साथ ही मीना देवी ने कहा कि प्रखण्ड के साथ सरकोनी व प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पर बिजली उपलब्ध कराने की पुनः विभाग का ध्यान दिलाना चाहती हू, ताकि पंचायत सरकोनी व प्रखण्ड के सभी गांओं को बिजली मिल सके व कमला सिंह के घर से गिरा तार पोल हट सके। संवाददाता-विवेक चौबे updated gaurav gupta

loading...