आईपीएल के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स की लगातार हार के बाद दिल्ली मनोबल कुछ तो कम हुआ है तो वही अनुभवी गौतम गंभीर ने बुधवार को टीम की कप्तानी छोड़ दी। उनकी जगह श्रेयस अय्यर टीम के नए कैप्टन होंगे। दिल्ली का अगला मुकाबला शुक्रवार को दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइटराइडर्स से होना है।गंभीर के कप्तान बनने के बाद लग रहा था कि दिल्ली डेयरडेविल्स की परफॉर्मेंस आईपीएल में बेहतर होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दिल्ली ने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 ही जीत सकी। गंभीर ने कप्तानी छोड़ने के बाद कहा, ‘यह मेरा फैसला है। मैं टीम के लिए ज्यादा योगदान नहींं दे सका। मुझे नेतृत्व करने के तौर पर इसकी जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। मुझे लगता है कि यही सही समय है।’
टीम के नए कप्तान 23 वर्षीय श्रेयस अय्यर ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के 6 मैचों में 37.27 की औसत से कुल 151 रन बनाए हैं। इसमें 2 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 57 रन है। श्रेयस ने अपने पिछले दोनों मैचों में अर्धशतक जमाए। उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। AATV

loading...