बनमनखी(पूर्णियां) – गोरेलाल मेहता महाविद्यालय केन्द्र पर पूर्णिया विश्विद्यालय का स्नातक प्रथम खंड परीक्षा 2019 संचालित है। उक्त परीक्षा को देखते हुए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय के डिग्री स्नातक तृतीय खंड के प्रायोगिक परीक्षा का संचालन दिनांक 24–03–2019 तक करने का आदेश प्राप्त हुआ था। जो पूर्णिया विश्विद्यालय के बनाये गए सभी परीक्षा केंद्रों पर डिग्री स्नातक तृतीय खंड की प्रायोगिक की परीक्षा 24–03–2019 तक सम्पन कराया गया। ऐसे परिस्थिति में 25–03–2019 से प्रत्येक रोज डिग्री स्नातक प्रथम खंड का दोनों पाली में परीक्षा संचालित है। तो किस परिस्थिति में गोरेलाल मेहता महाविद्यालय द्वारा दिनांक 25–03–2019 के बाद प्रायोगिक परीक्षा ली जा रही है। यह जाँच का विषय है। इतना ही नही प्रायोगिक परीक्षा देने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों से 500 रुपया लेने के बाद ही छात्रो को कॉपी एवं प्रश्न उपलब्ध करवाया जा रहा है। उक्त केन्द्र पर गोरेलाल मेहता महाविद्यालय एवं आनंदी जानकी महाविद्यालय का स्नातक तृतीय खंड का प्रायोगिक परीक्षा का केन्द्र था । प्रायोगिक परीक्षा अवधि में महाविद्यालय से बाहरी तत्व जैसे आनंदी जानकी महाविद्यालय के कर्मी भी छात्रों से 500 रुपया प्रत्येक विद्यार्थी कर के वसूली करने में संलग्न थे। इस पर छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने कहा यह गोरेलाल मेहता महाविद्यालय केन्द्र पर चल रहे प्रायोगिक परीक्षा के लिए घोर निन्दनये है। परीक्षारथियों के दोहन के बिरुद्ध हम छात्रसंघ चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य है। वांलिटयर सदस्य – लालमोहन आनंद, updated by gaurav gupta

loading...