गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – महाबोध फाउंडेशन ने आज अपने गुरारू स्थित कंप्यूटर केंद्र का नवीनीकरण किया और उसको महाबोध स्कॉलर्स की सेवा में समर्पित किया गया और इस नवीनीकृत केंद्र के समर्पण के दौरान शहर के कई विशिष्ठ अतिथि व पत्रकार गण मौजूद थे।इनर व्हील क्लब बोध गया की अध्यक्षा सरिता वर्मा,बोध गया प्राथमिक स्वास्थ सेवा केंद्र की डॉ. शुबहा सिन्हा एवं महाबोध फाउंडेशन के पट्रोन्स डॉ. बिनोद कुमार वर्मा एवं डॉ. प्रबोध कुमार वर्मा मौजूद थे। कंप्यूटर केंद्र के आलावा महाबोध फाउंडेशन ने चिकित्सा केंद्र वह पुस्तकालय का भी नवीनीकरण किया है महाबोध फाउंडेशन के गुरारू स्थित केंद्र पर हर हफ्ते निशुल्क चिकित्सा एवं कंप्यूटर की पढाई वह पुस्तकालय की सेवा प्रदान की जाती है इस केंद्र के समर्पण के बाद गुरारू स्थित जुगल जी के स्कूल में हाई स्कूल की छात्राओं के लिए एक किशोरावस्था स्वास्थ की जानकारी के लिए एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 100छात्राओं ने भाग लिया।डॉ. शुबहा सिन्हा छात्राओं को किशोरावस्था के दौरान आने वाले शरीर में बदलाव व निवारक स्वास्थ की जानकारी दी और भाग लेने वाली लड़कियों और उनकी माताओ ने काफी प्रश्न पूछे और इस संगोष्ठी के दौरान डॉ. शुबहा सिन्हा ने सभी लोगो को मुफ्त स्वास्थ परामर्श व दवाइयों का वितरण किया गया। updated by gaurav gupta

loading...